Advertisement
ह्वाट्सएप पर डीइओ से जुड़ेंगे प्राचार्य
रांची : जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) रतन कुमार महावर ने जिले के सभी सरकारी, राजकीय, राजकीयकृत तथा अन्य विद्यालयों को ह्वाट्सएप से जोड़ने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्यों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. डीइओ ने सरकार और कार्यालय के निर्णयों के तुरंत संबंधित व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य […]
रांची : जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) रतन कुमार महावर ने जिले के सभी सरकारी, राजकीय, राजकीयकृत तथा अन्य विद्यालयों को ह्वाट्सएप से जोड़ने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्यों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं.
डीइओ ने सरकार और कार्यालय के निर्णयों के तुरंत संबंधित व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह पहल की है. उन्होंने जिले के सभी प्राचार्यों की एक आवश्यक बैठक भी 21 जुलाई को बुलायी है. बैठक में पोशाक वितरण से लेकर पाठ्य पुस्तकों के वितरण और उसकी उपयोगिता सौंपे जाने पर चर्चा की जायेगी. इसके अलावा सरकार के आदेश के अनुरूप विद्यालयों में बायोमीट्रिक एटेंडेंस व्यवस्था कायम करने पर अब तक की कार्रवाई पर भी चर्चा की जायेगी. जेरेडा की तरफ से दिये गये सोलर लैंप की उपयोगिता, बालिका प्रोत्साहन योजना 2016-17 के लाभुकों की सूची और मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2017 की तैयारियों पर भी चर्चा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement