Advertisement
छात्र की तरह सीखते रहें वकील : जस्टिस दवे
रांची : सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति अनिल आर दवे ने कहा कि जजों और वकीलों को अपने पेशे में सफल होना है तो ताउम्र छात्र की भांति सीखते रहना चाहिए. श्री दवे शनिवार को ज्यूडिशियल एकेडमी में बार काउंसिल ऑफ इंडिया और झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से आयोजित सेमिनार को संबोधित कर […]
रांची : सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति अनिल आर दवे ने कहा कि जजों और वकीलों को अपने पेशे में सफल होना है तो ताउम्र छात्र की भांति सीखते रहना चाहिए. श्री दवे शनिवार को ज्यूडिशियल एकेडमी में बार काउंसिल ऑफ इंडिया और झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज से ही झारखंड में लॉयर्स एकेडमी की स्थापना हो रही है. आने वाले वक्त में इसका लाभ दिखेगा. मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने राज्य के युवा वकीलों को स्टाइपेंड का चेक प्रदान किया.
सिर्फ किताबी ज्ञान से वास्ता नहीं रखें वकील : जस्टिस एके सिकरी : सतत कानूनी शिक्षा और उसके लाभ विषय पर बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके सिकरी ने कहा कि वकीलों को सिर्फ किताबी ज्ञान से ही वास्ता नहीं रखना चाहिए. उन्हें कोर्ट क्राफ्ट, प्लीडिंग, नैतिकता और ईमानदारी पर का भी ख्याल रखना चाहिए.
वैश्वीकरण के दौर में सशक्त बनें वकील : जस्टिस आर भानुमति :
जस्टिस आर भानुमति ने कहा कि वैश्वीकरण के युग में वकीलों को और भी सशक्त बनने की जरूरत है. मौजूदा समय में काफी प्रतिस्पर्द्धा है. सिर्फ सतही ज्ञान से बात नहीं बनेगी. वकीलों को लगातार अपडटे रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि एकेडमी की स्थापना और सेमिनार का आयोजन अच्छा कदम है.
एनआर माधव मेनन की टीम इसके लिए बधाई की पात्र है. उन्होंने स्टेट बार काउंसिल से एकेडमी के लिए दी गयी भूमि के बदले लिए जाने वाले एक करोड़ रुपये को माफ करने की मांग भी की. यह भी कहा एकेडमी भवन के निर्माण में वरीय अधिवक्ता सहयोग करें, ताकि इसका निर्माण जल्द हो सके.
कानूनी पेशे की गुणवत्ता में अायी है कमी : मनन मिश्र : बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्र ने कहा कि मौजूदा समय में कानूनी पेशे की गुणवत्ता में कमी आयी है. इसके लिए सिर्फ बार काउंसिल ही जिम्मेवार नहीं है. इसमें सभी की भागीदारी है.
उच्च कानूनी शिक्षा में बहुत कमियां हैं.स्वागत भाषण स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजीव रंजन और धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार शुक्ल ने किया.
अमर बाउरी ने पढ़ा सीएम का संदेश : भू राजस्व मंत्री ने सेमिनार के दौरान सीएम रघुवर दास का संदेश पढ़ कर सुनाया. उन्होंने बताया कि पीएम के साथ आवश्यक बैठक में हिस्सा लेने के कारण सीएम हिस्सा नहीं ले पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement