11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेशिया के जेल में बंद हैं झारखंड के 20 मजदूर

पीड़ा : बागोदर के विधायक ने सीएम और विदेश मंत्री तक पहुंचायी बात झारखंड के 20 मजदूर मलेशिया के जेल में बंद हैं. नौ जुलाई को मलेशिया इमिग्रेशन के अधिकारियों ने वीजा खत्म होने के कारण इन मजदूरों को जेल भेज दिया है. ये मजदूर गिरिडीह जिले के विष्णुगढ़, बगोदर और बोकारो के नवाडीह व […]

पीड़ा : बागोदर के विधायक ने सीएम और विदेश मंत्री तक पहुंचायी बात
झारखंड के 20 मजदूर मलेशिया के जेल में बंद हैं. नौ जुलाई को मलेशिया इमिग्रेशन के अधिकारियों ने वीजा खत्म होने के कारण इन मजदूरों को जेल भेज दिया है. ये मजदूर गिरिडीह जिले के विष्णुगढ़, बगोदर और बोकारो के नवाडीह व गोमिया के हैं.
रांची : झारखंड के 45 मजदूर पिछले एक वर्ष से मलेशिया में हैं. ये सभी वहां कुजिंग में एसजी केबल नाम की कंपनी के ट्रांसमिशन लाइन में काम करने गये हैं. फिलहाल, मलेशिया सरकार और कंपनी के विवाद के कारण काम बंद है. कंपनी ने मजदूरों को अपने हाल में छोड़ दिया है.
पिछले पांच महीने से मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं दी है. कुछ मजदूरों का वीजा खत्म हो गया, तो कई मजदूरों वीजा ठेकेदार ने जब्त कर लिया है. मलेशिया में फंसे एक मजदूर उमेश कुमार महतो से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से पांच महीने का वेतन नहीं मिलने से दाने-दाने के लिए मोहताज हैं. उन्होंने बताया कि छह मजदूर वीजा खत्म होने के कारण इधर-उधर घूम रहे हैं. कुछ मजदूरों का वीजा महज 20 दिन बचा है. मलेशिया में फंसे मजदूर गुलाम की तरह जिंदगी बसर कर रहे हैं.
अधिक तनख्वाह के लिए जोखिम : मलेशिया में फंसे एक मजदूर ने फोन पर बताया कि ट्रांसमिशन लाइन का काम जोखिम भरा है. भारतीय मुद्रा में यहां 50 हजार से ज्यादा वेतन हर महीने मिलता है.
घर के लिए अच्छी बचत हो जाती है, इसलिए आते हैं. मजदूर ने बताया कि 70 से 100 मीटर ऊंचे टावर पर चढ़ कर काम करना पड़ता है. यहां झारखंड और तमिलनाडु के 100 से ज्यादा मजदूर हैं. मलेशिया में काम कर रही कंपनी चेन्नई की है. मजदूर के अनुसार गिरिडीह सरिया के पास चिचाकी स्थित पंचायत के रामलाल महतो नाम के ठेकेदार ने इन मजदूरों को मलेशिया भेजा है़
केंद्र और राज्य सरकार से लगायी है गुहार : मलेशिया में फंसे मजदूरों ने बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह से संपर्क साधा है.
इधर-उधर भटक रहे मजदूरों ने श्री सिंह को फोन पर आपबित्ती बतायी है. इसके बाद पूर्व विधायक श्री सिंह ने मुख्यमंत्री और विदेश मंत्रालय में पत्र भेज कर इन मजदूरों वापस लाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है. मजदूरों ने भी अपने-अपने स्तर पर केंद्र सरकार तक सूचना भिजवायी है.
– विष्णुगढ़-बकसपुर के छत्रधारी महतो, नीलकंठ महतो, कुंजलाल महतो, मनोज महतो
– विष्ण्गढ़ गोविंदपुर के सुरेंद्र महतो, बंधु महतो, जीतेंद्र महतो
– उच्चाधाना के अमृत महतो, गणेश महतो, बैजनाथ महतो, चुरामण महतो, रामेश्वर महतो
– गोरहर के मिथिलेश महतो- बगोदर के जयलाल महतो, अजय महतो, रामलाल पासवान, हिरामण साव
– नवाडीह, बोकारो के सीताराम महतो, संतोष महतो- गोमिया प्रखंड के टेकलाल महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें