Advertisement
रांची बनेगी वाइफाइ सिटी
रांची : रांची वाइफाइ सिटी बनेगी. लोगाें को जगह-जगह वाइफाइ हॉट स्पॉट की सुविधा मिलेगी. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत राज्य के सूचना एवं तकनीक विभाग ने रांची को वाइफाइ सिटी में बदलने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. वाइफाइ हॉट स्पॉट की सुविधा देने के लिए एक्सप्रेशन अॉफ इंटरेस्ट की निविदा जारी की […]
रांची : रांची वाइफाइ सिटी बनेगी. लोगाें को जगह-जगह वाइफाइ हॉट स्पॉट की सुविधा मिलेगी. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत राज्य के सूचना एवं तकनीक विभाग ने रांची को वाइफाइ सिटी में बदलने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.
वाइफाइ हॉट स्पॉट की सुविधा देने के लिए एक्सप्रेशन अॉफ इंटरेस्ट की निविदा जारी की गयी है. इसमें कंपनियों से हॉट स्पॉट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निविदा मांगी गयी है. इसके बाद विभाग अंतिम रूप से कंपनियों के चयन के लिए निविदा जारी करेगा.
आधा घंटा तक मुफ्त इंटरनेट का मजा ले सकेंगे : राज्य के आइटी सचिव सुनील वर्णवाल ने बताया कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत रांची में जगह-जगह वाइफाइ हॉट स्पॉट की सुविधा मिलेगी. लोग आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. आधा घंटा तक फ्री इंटरनेट की सेवा दी जायेगी. इसके बाद मामूली शुल्क पर इंटरनेट इस्तेमाल की सुविधा होगी.
उन्होंने बताया कि आम लोगों को हाइ स्पीड इंटरनेट से जोड़ने के लिए यह सेवा शुरू की जा रही है. सारी प्रक्रिया पूरी होने में एक वर्ष तक का समय लग सकता है. इसके बाद लोग आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.पहले चरण में सार्वजनिक स्थलों पर हॉट स्पॉट लगाया जायेगा. पार्क, चौक-चौराहों में यह सुविधा दी जायेगी.
कहां-कहां मिलेगी सुविधा : अलबर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक, सर्कुलर रोड, सैनिक मार्केट, मेन रोड, सुजाता चौक, स्टेशन रोड, बिरसा मुंडा बस स्टैंड,मोरहाबादी, कांटा टोली चौक, नक्षत्र वन, रॉक गार्डेन, कांके डैम गार्डेन, सिदो-कान्हू पार्क, डोरंडा व प्रोजेक्ट भवन सचिवालय, रांची समाहरणालय समेत आसपास के सभी सरकारी कार्यालयों में यह सुविधा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement