27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार से 15 साल तक दूर रहा

सरेंडर कराने में लातेहार एसपी अनूप बिरथरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी शीर्ष नक्सली अरविंद और सुधाकरण के बाद तीसरे स्थान पर था बड़ा विकास रांची. बड़ा विकास उर्फ बालकेश्वर उरांव उर्फ विनय उरांव के सरेंडर के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीजीपी ने कहा कि बड़ा विकास ने ऑपरेशन नयी दिशा […]

सरेंडर कराने में लातेहार एसपी अनूप बिरथरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी
शीर्ष नक्सली अरविंद और सुधाकरण के बाद तीसरे स्थान पर था बड़ा विकास
रांची. बड़ा विकास उर्फ बालकेश्वर उरांव उर्फ विनय उरांव के सरेंडर के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीजीपी ने कहा कि बड़ा विकास ने ऑपरेशन नयी दिशा के तहत सरेंडर किया है. विकास अपने परिवार से करीब 15 साल दूर रहा है. वह अपने परिवार और बच्चों के साथ रह सके, इसलिए विकास के खिलाफ झारखंड में दर्ज मामलों को वापस लेने के लिए सरकार से अनुशंसा की जायेगी.
डीजीपी ने यह भी कहा कि विकास का सरेंडर करना झारखंड पुलिस और सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है. वह लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र के डीको गांव का रहनेवाला है.
वह लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहा था. उसके खिलाफ दर्ज अधिकांश मामले पुलिस के साथ मुठभेड़ से संबंधित हैं. वह वर्ष 1995- 96 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. विकास के सरेंडर करने से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. डीजीपी ने कहा कि नक्सली बड़ा विकास को सरेंडर कराने में लातेहार एसपी अनूप बिरथरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. लातेहार एसपी के समझाने पर बड़ा विकास पुलिस के सामने सरेंडर करने को तैयार हुआ था.
सरेंडर पॉलिसी के तहत मिलनेवाली अन्य सुविधाएं भी विकास को दी जायेंगी. एडीजी एसएन प्रधान ने कहा कि विकास मुख्यधारा से भटका चुका था. झारखंड में उसका स्थान सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नक्सली अरविंद और सुधाकरण के बाद तीसरे स्थान पर था. विकास के सरेंडर करने से संगठन पर प्रभाव पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें