Advertisement
जमीन की जांच कर खोला जायेगा लॉक
रांची: किसी भी तरह की विवादित जमीन का रसीद न कटे, इसको लेकर भू राजस्व विभाग विशेष एहतियात बरत रहा है. विभाग ने इसके लिए संबंधित अंचलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. अंचलाधिकारियों से कहा गया है कि वे जमीन की जांच कर लें. खास कर गैरमजरूआ जमीन की जांच कर ही उसका लॉक खोलें. […]
रांची: किसी भी तरह की विवादित जमीन का रसीद न कटे, इसको लेकर भू राजस्व विभाग विशेष एहतियात बरत रहा है. विभाग ने इसके लिए संबंधित अंचलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. अंचलाधिकारियों से कहा गया है कि वे जमीन की जांच कर लें. खास कर गैरमजरूआ जमीन की जांच कर ही उसका लॉक खोलें.
अंचलाधिकारी यह देख लेंगे कि किन जमीन का लगान लिया जा सकता है. उसके सारे दस्तावेजों को देखने के बाद अगर वे आश्वस्त होते हैं कि जमीन सही है, तो उसका लॉक खोल दें,ताकि रैयत जमीन का लगान जमा कर सकें. अगर यह पाया जाता है कि जमीन गड़बड़ है, तो उसका लॉक न खोलें.
तीन-चार दिनों में हल निकलेगा
निदेशक भू अभिलेख व परिमाप राजीव रंजन ने बताया कि अंचलों को एक विंडो दिया जायेगा. साथ ही उन्हें समय दिया जायेगा कि वे तय समय में सारा कुछ जांच कर आवश्यक कार्रवाई करे. उन्होंने बताया कि चार-पांच दिनों बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी. जो सही नेचर की जमीन है, उसका लॉक खोल दिया जायेगा. लोग अपनी जमीन का लगान अॉनलाइन भर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. एक साथ सारी जमीन का लॉक खोल देने से गड़बड़ नेचर की जमीन का भी लगान जमा हो जाता है. ऐसे में इस तरह के नेचर की जमीन के कागजात को लॉक किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement