पुलिस ने गुरुवार को पंचानामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना को लेकर कुंदन रवानी की सगी बहन पिंकी के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. पिंकी ने पुलिस को बताया कि वह जगन्नाथपुर मेला दिखने के लिए पश्चिमी सिंहभूम से रांची अपने परिवार के पास आयी थी. उसने बताया कि कुंदन रवानी मूल रूप से लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित बरियातू का रहनेवाला है.
कुंदन के पहले पिता सलीम रवानी की मौत के बाद कुंदन की मां ने किशोर रवानी से शादी कर ली थी. सौतेला पिता होने के कारण किशोर रवानी कुंदन को पसंद नहीं करते थे. इसी वजह से पहले से पारिवारिक विवाद चल रहा था. बुधवार की रात कुंदन टेंट में सो रहा था. इसी दौरान किशोर रवानी कुंदन के साथ गाली-गलौज करने लगा. जब कुंदन उठा, तब तीनों ने मिल कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. बीच- बचाव करने पर तीनों ने मिल कर कुंदन की बहन पिंकी को पटक दिया. घटना के बाद रोने-चिल्लाने व शोरगुल सुन कर पुलिस वहां पहुंची और तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार घटना से पहले आरोपी नशे में थे. इस वजह से तीनों कुछ बताने को तैयार नहीं थे. बाद में तीनों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया. पुलिस के अनुसार हत्या की वजह पारिवारिक विवाद है.