झारखंड में मॉनसून के दौरान 1100 से 1200 मिमी बारिश होती है. इस साल जून से लेकर अब तक करीब 258 मिमी बारिश हुई है. पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे झारखंड में बारिश सामान्य के करीब पहुंच गयी है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, तीन जुलाई तक झारखंड में सामान्य से करीब 42 फीसदी कम बारिश हुई थी. इस दौरान 226 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, जबकि 130 मिमी ही बारिश हुई.
वहीं तीन जुलाई के बाद (तीन दिनों में) अब तक करीब 128 मिमी बारिश हुई है. इस कारण सामान्य और हुई बारिश के बीच मात्र 13 फीसदी की कमी रह गयी है. इतनी कमी को मौसम विज्ञान विभाग सामान्य की श्रेणी में ही रखता है.