19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रथ यात्रा पर पहली बार चलेंगी आरक्षित ट्रेनें

रांची : तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पहली बार आरक्षित ट्रेन चलाने की योजना बनायी है. ये ट्रेनें राज्य के विभिन्न हिस्सों से पुरी तक चलेंगी.08911/08912 जूनागढ़ रोड/भवानापाटना-पुरी-भवानीपाटना एक्सप्रेस (वाया-संबलपुर व तालचेर रोड) : इसमें एसी-3 टियर के तीन, स्लीपर के नौ व सेकेंड क्लास के चार कोच सहित दो गार्ड कम […]

रांची : तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पहली बार आरक्षित ट्रेन चलाने की योजना बनायी है. ये ट्रेनें राज्य के विभिन्न हिस्सों से पुरी तक चलेंगी.08911/08912 जूनागढ़ रोड/भवानापाटना-पुरी-भवानीपाटना एक्सप्रेस (वाया-संबलपुर व तालचेर रोड) : इसमें एसी-3 टियर के तीन, स्लीपर के नौ व सेकेंड क्लास के चार कोच सहित दो गार्ड कम लगेज वैन रहेंगे.
08913/08914 केंदुझरगढ़-पुरी-केंदुझरगढ़ : इसमें स्लीपर क्लास के 10 कोच व सेकेड क्लास के चार कोच सहित दो गार्ड कम लगेज वैन रहेंगे.
08925/08926 जगदलपुर-पुरी-जगदलपुर (वाया-रायगड़ा एवं विजयनगरम) : इसमें एसी-3 टियर के दो, स्लीपर क्लास के छह, सेकेंड क्लास के चार व दो गार्ड कम लगेज वैन होंगे.
08917/08918 भद्रक-पुरी-भद्रक (वाया-कटक) : इसमें एसी चेयर कार के दो, सेकेंड क्लास चेयर कार के 14 व दो गार्ड कम लगेज वैन रहेंगे.
08938/08937 पुरी-संबलपुर-पुरी (वाया-नराजमार्थापुर व तालचेर रोड) : इसमें एसी-3 टियर के तीन, स्लीपर के नौ, सेकेंड क्लास के चार व दो लगेज वैन होंगे.
इसके अलावा 12891/12892 बांगरिपोशी-भुवनेश्वर-बांगिरिपोशी एक्सप्रेस को रथयात्रा के दौरान छह से 16 जुलाई तक के लिए पुरी तक विस्तारित किया गया है.
इसमें सेकेंड क्लास चेयर कार के 10, सेकेंड क्लास सीटिंग के दो व दो लगेज वैन होंगे. मालदा टाउन व हावड़ा/संतरागाछी (कोलकाता) से पुरी तक चलनेवाली ट्रेनों में भी आरक्षित श्रेणी के कोच लगे होंगे. रेलवे की ओर से पहली बार जूनागढ़ रोड/भवानीपाटना, बांगिरिपोशी, भद्रक, संबलपुर, केंदुझरगढ़ व जगदलपुर से पुरी के बीच आरक्षित कोच के साथ रथयात्रा स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें