Advertisement
विधायक पर छेड़छाड़ व गबन का लगाया आरोप
रांची/कोडरमा : बरकट्ठा से भाजपा विधायक सह आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव पर छेड़खानी करने व लाखों रुपये लेकर नहीं लौटाने का आरोप लगा है. जयनगर की झाविमो नेता प्रमिला वर्णवाल ने इस संबंध में सोमवार को एसडीजेएम दिव्या मिश्रा की अदालत में परिवाद पत्र दाखिल किया है. परिवाद पत्र में उन्होंने आरोप […]
रांची/कोडरमा : बरकट्ठा से भाजपा विधायक सह आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव पर छेड़खानी करने व लाखों रुपये लेकर नहीं लौटाने का आरोप लगा है. जयनगर की झाविमो नेता प्रमिला वर्णवाल ने इस संबंध में सोमवार को एसडीजेएम दिव्या मिश्रा की अदालत में परिवाद पत्र दाखिल किया है. परिवाद पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि वर्ष 2004, 2009 व 2014 के चुनाव में लोन के रूप में जानकी यादव (निवासी चटकरी चलकुशा, हजारीबाग) ने 10 लाख रुपये लिये थे. उस समय जानकी यादव ने इस बाबत लिखित भी दी थी.
दो फरवरी 2015 को जब प्रमिला वर्णवाल के भाई गोपी कृष्ण मोदी बीमार हुए और उन्हें रांची के आलम अस्पताल में भरती कराया गया, तो उन्होंने अपने मोबाइल से जानकी यादव को फोन कर उक्त राशि की मांग की. इसके बाद यादव अस्पताल भी आये और पैसा देने की बात कही. पांच फरवरी 2015 की शाम सात बजे जानकी यादव ने फोन किया और रांची स्थित लैंड मार्क होटल में आने को कहा. जब प्रमिला वर्णवाल उक्त होटल पहुंची, तो वहां उन्हें कमरे के अंदर 25 हजार देने के बाद उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. वह किसी तरह वहां से निकली. इस घटना के बाद जब उन्होंने पैसा के लिए फोन किया, तो जानकी यादव ने अपने दो सहयोगियों द्वारा कहलवाया कि पैसा दे देंगे, पुलिस के पास मत जाओ. बाद में एक व्यक्ति ने उन्हें डेढ़ लाख रुपये वापस कर दिये. 11 जनवरी 2016 को जब वह बकाया बचे 8 लाख 75 हजार मांगने के लिए बरकट्ठा गयीं, तो वहां उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया.
विरोधियों की साजिश : प्रो जानकी यादव
महिला द्वारा आरोप लगाये जाने के मामले में अपना पक्ष रखते हुए विधायक प्रो जानकी यादव ने कहा है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं और यह पूरा मामला विरोधियों की साजिश है. मेरी लोकप्रियता को बढ़ता देख कुछ विरोधी इस तरह की राजनीतिक साजिश रच रहे हैं. विधायक ने कहा कि ऐसे आरोप लगने से मैं खुद दुखी हूं. मैंने अभी कोर्ट के कागजात नहीं देखे हैं. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मैं महिला पर मानहानि का केस करूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement