Advertisement
राजनाथ आज रांची आयेंगे, हरियाली शपथ समारोह में भाग लेंगे
रांची : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को रांची आयेंगे. वह दो दिन तक रांची में रहेंगे. रविवार को दिन के तीन बजे हरमू मैदान में आयोजित हरियाली शपथ समारोह व लोकतंत्र प्रहरी दिवस में भाग लेंगे. समारोह का आयोजन भाजपा ने किया है. गृह मंत्री समारोह में लोगों को पौधा लगाने व हरियाली […]
रांची : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को रांची आयेंगे. वह दो दिन तक रांची में रहेंगे. रविवार को दिन के तीन बजे हरमू मैदान में आयोजित हरियाली शपथ समारोह व लोकतंत्र प्रहरी दिवस में भाग लेंगे. समारोह का आयोजन भाजपा ने किया है. गृह मंत्री समारोह में लोगों को पौधा लगाने व हरियाली बनाये रखने की शपथ दिलवायेंगे. रविवार रात राजभवन में रुकेंगे.
सोमवार को टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर मुख्यालय में भवनों का उदघाटन करेंगे. िफर हेलीकॉप्टर से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से आइआइसीएम जायेंगे, जहां पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में भाग लेंगे. बैठक में झारखंड के सीएम रघुवर दास, बिहार के सीएम नीतीश कुमार व िडप्टी सीएम तेजस्वी यादव भाग लेंगे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के सीनियर अधिकारी भी भाग लेंगे.
अतिरिक्त पांच आपीएस की तैनाती
गृह मंत्री के आगमन के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने रांची में अतिरिक्त पांच आइपीएस अफसरों काे प्रतिनियुक्त किया है. आइजी अभियान एमएस भाटिया की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सीआइडी के एसपी अमोल वेणुकांत को एयरपोर्ट पर, सीआइडी के एसपी एनके सिंह को झारखंड जगुआर स्थित टेंडर ग्राम, जैप-छह के कमांडेंट शैलेंद्र वर्णवाल को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और जैप-10 के कमांडेंट संध्या रानी मेहता को राजभवन के सुरक्षा अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.
जमशेदपुर के सिटी एसपी प्रशांत आनंद को गृह मंत्री का पीएसओ प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा 26 जून को हरमू मैदान की सुरक्षा की जिम्मेदारी रांंची के सिटी एसपी कौशल किशोर को दिया गया है. रांची के ग्रामीण एसपी आरके लकड़ा को आइआइसीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement