21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या: शहर के बड़े इलाके में घंटों गुल रही बिजली, हुई परेशानी

रांची: राजधानी रांची में गुरुवार की दोपहर आयी आंधी व बारिश के कारण बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति दो घंटे से अधिक समय तक ठप रही. बिजली चमकने व बारिश के कारण हटिया व नामकुम ग्रिड के विभिन्न 33 केबी फीडरों से बिजली की आपूर्ति सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दी गयी थी. […]

रांची: राजधानी रांची में गुरुवार की दोपहर आयी आंधी व बारिश के कारण बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति दो घंटे से अधिक समय तक ठप रही. बिजली चमकने व बारिश के कारण हटिया व नामकुम ग्रिड के विभिन्न 33 केबी फीडरों से बिजली की आपूर्ति सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दी गयी थी. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई.

33 केबी मेकॉन सब स्टेशन से दिन के 12.30 से 2.30 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद थी. इससे मेकॉन, परसटोली, निर्मला कॉलेज रोड, बिरसा चौक, शुक्ला कॉलोनी, हटिया स्टेशन रोड, खूंटी रोड समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति नहीं की गयी. 33 केबी कुसई फीडर से डिस्क इंसुलेटर पंक्चर हो जाने के कारण दिन के 1.25 बजे से शाम 4.15 बजे तक बिजली बंद रही. इस कारण कुसई, डोरंडा, अनंतपुर, निवारणपुर, कडरू डायवर्सन, नेपाल हाउस सचिवालय समेत अन्य इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. विकास फीडर से दिन के 2.25 से तीन बजे तक बिजली बंद थी.

इस कारण शहर के बड़े इलाके में बिजली नहीं मिली़ अशोक नगर सब स्टेशन में दिन के दो से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति पुंदाग में इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण बंद रही. इस कारण अशोक नगर, अशोक विहार, कडरू, एजी कॉलोनी, गौरी शंकर नगर, डीबडीह, अलकापुरी आदि क्षेत्रों में बिजली नहीं मिली.

वहीं रातू रोड, अपर बाजार, कचहरी, मोरहाबादी, कांके रोड, पंडरा, हरमू रोड, मेन रोड समेत शहर के बड़े इलाके में दिन के 12 से तीन बजे तक बिजली बाधित रही. इस संबंध में विभाग के अधिकारी ने बताया कि दोपहर बाद खराबी दूर कर बिजली की आपूर्ति सामान्य कर दी गयी. रातू चट्टी सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में भी गुरुवार को सुबह से ही बिजली आपूर्ति बंद थी और दिन भर बिजली कटी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें