Advertisement
जनता दरबार: न्याय मांगने तीसरी बार मंत्री के पास पहुंची, आत्मदाह का प्रयास करने के आरोप में महिला गिरफ्तार
रांची: कतरास थाने में भाजपा नेता विनय कुमार सिंह पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज करानेवाली महिला को राजधानी में गोंदा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे मुख्यमंत्री सचिवालय के सामने आत्मदाह का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला तीसरी बार जनता दरबार में आयी थी. पहली बार वह 20 […]
रांची: कतरास थाने में भाजपा नेता विनय कुमार सिंह पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज करानेवाली महिला को राजधानी में गोंदा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे मुख्यमंत्री सचिवालय के सामने आत्मदाह का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला तीसरी बार जनता दरबार में आयी थी. पहली बार वह 20 अप्रैल को मंत्री अमर बाउरी के जनता दरबार में पहुंची थी. दूसरी बार 15 जून को मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के जनता दरबार में आयी. तब चंद्रवंशी ने डीजीपी से बात की थी. उन्हें एक सप्ताह में जांच करने का निर्देश दिया था. न्याय नहीं मिलने पर महिला ने एक सप्ताह में आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी.
बुधवार को वह फिर जनता दरबार में आयी. मंत्री राज पालिवार से मिली. मंत्री ने वरीय पुलिस अधिकारियों से बात की, तो कहा कि केस की जांच में एक-दो माह लगेंगे. इसके बाद महिला ने सचिवालय के सामने जाकर मीडिया को बताया कि थोड़ी देर में वह आत्मदाह कर लेगी. उसके बैग में माचिस भी था. पुलिस को जैसे ही इस बात की सूचना मिली, उसे गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया. मालूम हो कि महिला ने कतरास के भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कुमार सिंह पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इससे संबंधित मामला भी दर्ज कराया है. वह श्री सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है.
सरकार पर बढ़ रहा लोगों का विश्वास : मंत्री
जनता दरबार के बाद पत्रकारों से मंत्री राज पालिवार ने कहा कि सरकार पर जनता का विश्वास बढ़ रहा है. इस कारण आज करीब 150 से अधिक लोग दरबार में आये. सरकार कोशिश कर रही है कि लोगों को न्याय मिले. जितना संभव हो पाता है, सहयोग करने की कोशिश की जाती है. कई मामलों में सरकार कुछ नहीं कर सकती है. अधिकारी भी इसमें सहयोग कर रहे हैं.
सड़क बनाने की मांग लेकर पहुंचे 88 वर्षीय पूर्व विधायक
बरही और चौपारण (परिसीमन से पहले) के चार बार के विधायक रहे 88 साल के निरंजन प्रसाद सिंह भी बुधवार को जनता दरबार में आये. मंत्री श्री पालिवार से महुदा से करमा तक (करीब 20 किमी) सड़क बनाने की मांग की. वह 1967 में पहली बार विधायक बने थे. 1985 में अंतिम बार चुने गये थे. श्री सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर तीन बार मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से मिल चुके हैं. आठ साल से लगातार मुद्दा उठा रहे हैं. अभी यह इलाका सिमरिया में पड़ता है. मंत्री पालिवार ने सिमरिया के विधायक को फोन लगाया. विधायक से बात नहीं हो सकी. आरइओ के सचिव एमआर मीणा से बात कर विधायक की मांग को पूरा करने का निर्देश दिया.
…धमकी दे रहे हैं पति के हत्यारे : कोकर में रहनेवाली रेणु घोष ने मंत्री को बताया कि कुछ लोग उनके पति पिंटू घोष की हत्या के मामले में किये गये केस को वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. तीन माह पहले पति की हत्या जमशेदपुर में हो गयी थी. वह वहां आयुष फार्मा के लिए काम करते थे. उसने बताया कि इसी कंपनी में काम करनेवाले कुछ लोगों पर हत्या का शक है. मंत्री ने जमशेदपुर एसपी से बात कर उन्हें त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
नौकरी मांगी अंतरराष्ट्रीय मूक बधिर खिलाड़ी ने : क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मूक-बधिर लोगों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले रंजीत कुमार ने मंत्री से नौकरी की मांग की. वह विदेशों में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुका है. उसने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के एवज में कुछ राशि भी मिली थी. उसका पूरा भुगतान नहीं हो पाया है. मंत्री श्री पालिवार ने इस मामले में खेल मंत्री अमर बाउरी से मुलाकात करने को कहा.
डीलर ने रख लिया है दिव्यांग का राशन कार्ड : पलामू के डाली पंचायत से आनेवाले दिव्यांग रामवृक्ष भुइंया ने कहा कि उसे कई महीनों से नि:शक्तों को मिलने वाली सहायता राशि नहीं मिली है. डीलर राशन नहीं दे रहा है. राशन कार्ड भी उसी के पास है. पूछने पर कहता है कि कार्ड खो गया है. मंत्री ने पलामू के उपायुक्त को पूरे मामले की जांच के लिए लिखा.
दो कैंसर पीड़ित को पॉकेट से दिया पैसा : मंत्री राज पालिवार ने जनता दरबार में आये दो कैंसर पीड़ितों को पैकेट से आर्थिक सहयोग किया. एक पीड़ित तबारक हुसैन को दवा के लिए 2500 रुपये दिया. नौ साल के प्रिंस केसरी को ब्लड कैंसर है. उसके परिजनों ने इलाज में सहयोग माना. मंत्री ने कहा कि एम्स से इसके इलाज में होनेवाले खर्च का ब्योरा लेकर आयें. सरकार सहयोग करेगी. परिजनों ने कहा कि दिल्ली जाने का पैसा नहीं है. तब मंत्री ने अपने पॉकेट से दो हजार रुपये दिल्ली जाने के लिए दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement