Advertisement
झामुमो मुक्त होगा संताल : रघुवर
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास संताल परगना की सभी 18 सीटें होंगी. यह इलाका ठीक उसी तरह झामुमो मुक्त होगा, जिस तरह देश कांग्रेस मुक्त हुआ है. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को दुमका में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन के अवसर […]
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास संताल परगना की सभी 18 सीटें होंगी. यह इलाका ठीक उसी तरह झामुमो मुक्त होगा, जिस तरह देश कांग्रेस मुक्त हुआ है. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को दुमका में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन के अवसर पर कही.
दुमका/ रांची: दुमका में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे जन-जन तक विकास की किरण पहुंचायेंगे और ‘मिशन 2019’ को सफल बनायेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संताल परगना को भाजपा का अभेद्य किला बनायें. इसके लिए वे जनजातीय समाज तक जायें और उनके दु:ख-तकलीफों को समझें तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का संकल्प है ‘सबका साथ-सबका विकास’. संताल परगना के विकास के प्रति सरकार वचनबद्ध है. इतने दिनों तक झारखंड नामधारी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को संताल की जनता ने जिताया, लेकिन सबने सिर्फ अपना स्वार्थ साधा. अब सरकार आदिवासी-गैर आदिवासी के बीत सामंजस्य बिठाकर विकास करेगी. संताल के विकास का ब्लू प्रिंट अलग से बनायेंगे.
बाबूलाल को घर के लोगों ने ही नकारा, जनता कैसे अपनायेगी : बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को तो घर के लोग ही नकार चुके हैं, तो राज्य की जनता कैसे अपनायेगी? इसलिए वे बिहार और झामुमो की शरण में जा रहे हैं.
हारने वाला व्यक्ति आत्म संतोष के लिए लगाता है आरोप : राज्यसभा चुनाव में आरोप के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हारने वाला हर व्यक्ति आत्म संतोष के लिए आरोप लगाता है. चुनाव आयोग और कानून-व्यवस्था अपना काम करती है. इस पर सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. मौके पर झारखंड के पार्टी प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, मंत्री रणधीर सिंह सहित कई नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement