जमशेदपुर/रांचीः आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि संसदीय दल बोर्ड ने कहा, तो वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. रन फॉर झारखंड में भाग लेने जमशेदपुर पहुंचे श्री महतो ने सर्किट हाउस में प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि आजसू संसदीय बोर्ड लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी तय करेगा.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जमशेदपुर संसदीय लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए दल के अलावा किसी अन्य व्यक्ति ने आवेदन दिया है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.
श्री महतो ने कहा कि विकास राजनीति का बेस होगा.हमारी लड़ाई राज्य गठन के मकसद को पूरा करना है. गांवों में खेलकूद को बढ़ावा देना और युवाओं के बीच प्रतियोगिता कराया जायेगा. पूरे राज्य में 88 हजार खिलाड़ी तैयार करने का लक्ष्य है.