Advertisement
एक ही सप्लायर सभी स्कूलों में कर रहा है ड्रेस व कॉपी की आपूर्ति
रांची: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं को नि:शुल्क पोशाक, किताब व काॅपी दी जा रही है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को फरवरी माह में राशि उपलब्ध करा दी गयी थी. एक छात्रा को किताब, कॉपी व पोशाक के लिए 1500 रुपया दिया जाना है. स्कूली […]
रांची: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं को नि:शुल्क पोशाक, किताब व काॅपी दी जा रही है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को फरवरी माह में राशि उपलब्ध करा दी गयी थी. एक छात्रा को किताब, कॉपी व पोशाक के लिए 1500 रुपया दिया जाना है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देश के अनुरूप पोशाक व कॉपी की राशि छात्राओं के बैंक खाते में जमा की जानी है, जबकि किताब की राशि विद्यालय प्रबंध समिति के खाता में जमा होनी है.
पोशाक व कॉपी का क्रय छात्राओं को अपने स्तर से करना है. पर रांची के अधिकांश उच्च विद्यालय में एक ही सप्लायर द्वारा पोशाक व कॉपी की आपूर्ति की जा रही है. स्कूल में विभागीय निर्देश के अनुरूप पहले छात्राओं के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जाती है, इसके बाद छात्राओं को राशि की निकासी कर विद्यालय में जमा करने को कहा जाता है. छात्राओं से राशि लेने के बाद सप्लायर द्वारा उपलब्ध करायी गयी पोशाक व कॉपी बांट दी जाती है. यह खेल रांची के उच्च विद्यालयों में धड़ल्ले से हो रहा है. इतना ही नहीं किताब की आपूर्ति की जिम्मेदारी भी एक ही सप्लायर को दी गयी है. सभी स्कूल में एक सप्लायर द्वारा किताब उपलब्ध करायी जाती है. इसमें भी विभागीय निर्देश की अनदेखी की जा रही है.
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक : इस संबंध में पूछने पर नाम नहीं छापने की शर्त पर एक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस मामले में कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है. ऐसे में अगर वह कुछ कहेंगे, तो उन पर ही कार्रवाई हो जायेगी. स्कूलों को आपूर्तिकर्ता का रसीद का बुकलेट एक विभागीय पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा दिया गया है. आपूर्तिकर्ता विद्यालय में निर्देश के अनुरूप सामान की आपूर्ति कर रहा है. उन्हें बच्चों से पैसा लेकर आपूर्तिकर्ता को देने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि प्रावधान के अनुरूप बच्चों को अपने स्तर से पोशाक व कॉपी क्रय करना है.
आनंद इंटरप्राइजेज कर रहा आपूर्ति
स्कूलों में पोशाक व कॉपी की आपूर्ति आनंद इंटरप्राइजेज द्वारा किया जा रहा है. रसीद पर रवि स्टील झिड़ी मोड़ पंडरा का पता लिखा हुआ है. संस्थान द्वारा पिछले दिनों राजधानी के कई हाइस्कूलों में पोशाक की आपूर्ति भी की गयी है. आपूर्तिकर्ता द्वारा स्कूलों में आवश्यकता के अनुरूप पोशाक भी नहीं दिया जा रहा है. आपूर्तिकर्ता की क्षमता एक साथ इतने पोशाकों की आपूर्ति की नहीं है.
कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चों को नि:शुल्क पोशाक, किताब व कॉपी सरकार की ओर से दिया जाना है. इसके लिए राशि छात्राओं के बैंक खाता में देने को कहा गया है. पोशाक व कॉपी का क्रय छात्राओं को अपने स्तर से करना है. इसके लिए बच्चों पर कोई दबाव नहीं बनना है. बच्चों से पैसा नहीं लेना है. अगर ऐसा हो रहा है, तो यह गंभीर बात है. इसकी जांच करायी जायेगी. दोषी पदाधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी.
आराधना पटनायक, सचिव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement