उल्लेखनीय है कि 10 जून को नक्सलियों ने मैकलुस्कीगंज में सड़क निर्माण में लगे 10 वाहनों को फूंक दिया था. नक्सली घटनास्थल से कुछ दूरी पर बन रही एक दूसरी सड़क पर भी गये थे, लेकिन वहां किसी तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया था. पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता अाइजी अभियान एमएस भाटिया ने बताया कि एक ठेकेदार का पत्र 12 जून को प्राप्त हुआ है, जिसमें नक्सलियों द्वारा धमकी दी जाने की बात कही गयी है.
हलांकि घटना आवेदन देनेवाले ठेकेदार के कार्यस्थल पर नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में लगे मजदूरों और मशीनरी की सुरक्षा के प्रति पुलिस अलर्ट रहती है. मैकलुस्कीगंज में जिन जगहों पर सड़क निर्माण चल रहा है, वहां पर हर दिन पुलिस के जवान जाते थे. घटना के दिन डीएसपी और इंस्पेक्टर एक बैठक में भाग लेने के लिए रांची आ गये थे.