करीब 20 मिनट बाद एक सर्किट से आवश्यक सेवा की बिजली बहाल की गयी, जबकि अधिकतर बड़े इलाके में आधे घंटे के बाद धीरे-धीरे बिजली बहाल की गयी. ज्ञात हो कि आठ सी लाइन में काम होने के कारण सिंगल सर्किट से लाइन आने के कारण यह अोवर लोडेड हो जा रहा है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि तीन से चार दिन के अंदर हटिया टू को हटिया वन से जोड़ दिया जायेगा. इसके बाद से ट्रिपिंग की समस्या बहुत हद तक दूर हो जायेगी.
Advertisement
बिजली संकट: पतरातू-हटिया लाइन ट्रिप होने से राजधानी अंधेरे में
रांची: राजधानी रांची में रविवार की शाम अत्यधिक बिजली चमकने व आंधी के कारण पतरातू-हटिया नाइन सी लाइन ट्रिप कर गयी़ इस कारण शाम 6.55 से 7.25 बजे तक राजभवन, मुख्यमंत्री आवास व रिम्स समेत पूरे शहर की बिजली गुल रही. करीब 20 मिनट बाद एक सर्किट से आवश्यक सेवा की बिजली बहाल की गयी, […]
रांची: राजधानी रांची में रविवार की शाम अत्यधिक बिजली चमकने व आंधी के कारण पतरातू-हटिया नाइन सी लाइन ट्रिप कर गयी़ इस कारण शाम 6.55 से 7.25 बजे तक राजभवन, मुख्यमंत्री आवास व रिम्स समेत पूरे शहर की बिजली गुल रही.
स्थानीय खराबी के कारण दिन में भी गुल रही बिजली : उधर, रांची के कई इलाके में दिन में स्थानीय खराबी को दूर करने व अन्य कारणों से थोड़ी देर के लिए बिजली बंद रही. विधानसभा सब स्टेशन से जगन्नाथ चौक के समीप तार खींचे जाने व अन्य कारणों से सभी फीडर से बिजली बंद थी. इस अवधि में विधानसभा, प्रोजेक्ट भवन सहित अन्य संबंधित इलाके में दूसरे फीडर से बिजली दी गयी. वहीं हटिया ग्रिड को अोवर लोड से बचाने के लिए ब्रांबे लाइन से बिजली की कटौती की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement