मोबाइल नेटवर्क का बार-बार गायब होना, इंटरनेट की धीमी गति, लिंक फेल होना, लैंडलाइन नंबर का हमेशा खराब होना, कॉल ड्रॉप होना आदि समस्याओं के कारण परेशानी हो रही हैं. इससे व्यापार चलाना मुश्किल हो गया है. सदस्यों ने कहा कि एयरटेल के नेटवर्क की समस्या मुख्य रूप से पिस्का मोड़, रातू रोड, पंडरा आदि इलाकों में है.
चेंबर के पास रोज इस प्रकार की 30-40 शिकायत आ रही है. उप समिति के चेयरमैन प्रवीण छाबड़ा ने कहा कि बीएसएनएल के विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि केबल कट जाने से लैंडलाइन और इंटरनेट की सेवा बाधित होती है. बैठक में चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, महासचिव विनय अग्रवाल, प्रवीण छाबड़ा, शंभू चूड़ीवाला आदि थे.