मोरहाबादी मैदान में 135 पाउच देसी शराब और 12 बीयर की बोतलें पुलिस ने बरामद की है़ं मोरहाबादी मैदान में चार पहिया वाहनों में शराब पी रहे लोगों को हिरासत में लेने के साथ वाहनों को जब्त किया गया है़ अभियान का नेतृत्व सदर डीएसपी विकास श्रीवास्तव और सिटी डीएसपी शंभु कुमार सिंह कर रहे थे़ एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के आदेश पर शाम छह से आठ बजे तक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था़ .
पुलिस ने सुनसान जगहों पर अभियान चलाया, जहां असमाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है़ सदर डीएसपी ने बताया कि अभियान में पीसीआर, टाइगर मोबाइल, गश्ती पार्टी व अफसर इंचार्ज समेत कुल 30 पुलिसकर्मी शामिल थे़ डीएसपी ने बताया कि शराबियों पर शिकंजा कसने के बाद जुआ, गांजा, ड्रग्स, डेंडराइट पीने वाले पर अलग-अलग दिन अभियान चलाया जायेगा़.