Advertisement
शहर की महत्वपूर्ण सड़क योजना का काम अधर में
रांची : शहर की महत्वपूर्ण सड़क योजना का काम नहीं हो पा रहा है. इन सड़कों की स्थिति काफी खराब है. नगर निगम ने पथ निर्माण विभाग से इन सड़कों को बनवाने की आग्रह किया था, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली. वहीं, नगर निगम भी ये सड़कें नहीं बनवा रहा है. कुल मिलाकर ये सड़कें पथ […]
रांची : शहर की महत्वपूर्ण सड़क योजना का काम नहीं हो पा रहा है. इन सड़कों की स्थिति काफी खराब है. नगर निगम ने पथ निर्माण विभाग से इन सड़कों को बनवाने की आग्रह किया था, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली. वहीं, नगर निगम भी ये सड़कें नहीं बनवा रहा है.
कुल मिलाकर ये सड़कें पथ निर्माण विभाग और नगर निगम के बीच फंस गयी हैं, जिसका खामियाजा शहर के आम लोग भुगत रहे हैं. सबसे खराब स्थिति हरमू बाजार से लेकर इमली पेड़ होते हुए कार्तिक उरांव चौक व मनीटोला सड़क की है. यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है.
33 सड़कों को मिली थी स्वीकृति : शुरू में तो पथ विभाग ने शहर की 33 सड़क की योजनाअों को स्वीकृति दी. इनका काम भी कराया गया. सड़कों के किनारे नाली भी बनायी गयी. इसके बाद शहर की अन्य सड़कों का जो प्रस्ताव गया, उस पर विभाग ने स्वीकृति नहीं दी.
जिन सड़कों को बनाने पर नहीं हुआ फैसला
हरमू रोड पर कार्तिक उरांव चौक से इमली पेड़ होते हुए हरमू बाजार से चौक तक
हरमू रोड पर भाजपा अॉफिस के आगे से दायीं अोर अंदर तालाब होते हुए अोल्ड अरगोड़ा चौक के आगे तक
मधुकम रोड
रातू रोड पर देवी मंडप होते हुए हेसल तक की सड़क
हिंदपीढ़ी जानेवाली सड़क
टेलीफोन एक्सचेंज से मारवाड़ी कॉलेज जानेवाली सड़क
डोरंडा में मनीटोला की सड़क
हावड़ा और पुरी के बीच चलायी जायेगी शताब्दी व जन शताब्दी ट्रेन
रिम्स में जल्द ही खोला जायेगा कैंसर संस्थान
जान ले लो, लेकिन खाली नहीं करेंगे
20 साल बाद शुरू होगा लीज नवीकरण
कोर कैपिटल के विस्थापितों पर खर्च होंगे ~ 220 करोड़
घरों पर गिरा हाइवोल्टेज तार, नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement