13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखाधड़ी: विदेश में व्यवसाय कराने के नाम पर महिला से 2.35 करोड़ की ठगी

लालपुर थाना क्षेत्र के जेसी रोड स्थित क्लब अपार्टमेंट निवासी महिला अनुपम से 2. 35 करोड़ रुपये की ठगी की गयी है. महिला को 300 करोड़ रुपये के स्टील और चावल सप्लाई का ऑर्डर देने का प्रलोभन दिया गया था. महिला अनुपम फूलादिया व्यावसायिक घराने से जुड़ी हैं. इस संबंध में मुंबई की एक कंपनी […]

लालपुर थाना क्षेत्र के जेसी रोड स्थित क्लब अपार्टमेंट निवासी महिला अनुपम से 2. 35 करोड़ रुपये की ठगी की गयी है. महिला को 300 करोड़ रुपये के स्टील और चावल सप्लाई का ऑर्डर देने का प्रलोभन दिया गया था. महिला अनुपम फूलादिया व्यावसायिक घराने से जुड़ी हैं. इस संबंध में मुंबई की एक कंपनी पर केस दर्ज किया गया है.
रांची: 2. 35 करोड़ रुपये की ठगी मामले में महिला की शिकायत पर शुक्रवार को लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दिसंबर, 2013 में अनुपम फूलादिया के पास गुड़गांव से एक व्यक्ति नरेंद्र कुमार शर्मा मिलने आया था. उसने महिला को बताया कि वह यूके स्थित कंसलटेंसी कंपनी रीनाेयर ग्रुप का प्रतिनिधि है. उसने एक अन्य व्यक्ति इशाक गुलाम जिलानी का अनुपम फूलादिया और उनके पति से परिचय कराया. नरेंद्र कुमार शर्मा ने अनुपम फूलादिया को इशाक जिलानी के बारे में बताया कि वे मिडिल इस्ट के एक बड़े व्यवसायी हैं. दोनों ने अनुपम फूलादिया को व्यवसाय में इन्वेस्ट करने और व्यवसाय बढ़ाने से संबंधी जानकारी दी.

इशाक गुलाम जिलानी ने महिला से कहा कि अगर आप हमारे साथ व्यवसाय करेंगे, तब मैं आपको 100 करोड़ का व्यवसाय ऑर्डर दूंगा. उसने अनुपम से 1.13 करोड़ रुपये इंवेस्ट करने को कहा. इसके साथ ही उसने महिला को ओमान ले जाकर व्यवसाय करने का ऑफर दिया. इस पर महिला ने इशाक गुलाम को 1.13 करोड़ दिये. नरेंद्र कुमार शर्मा महिला के एक प्रतिनिधि को साथ लेकर मशकट भी गया. बाद में इशाक ने महिला अनुपम से कहा कि अब मैं आपको 300 करोड़ रुपये का स्टील और राइस सप्लाई करने का ऑर्डर दूंगा. ऑर्डर देने के नाम पर उसने विभिन्न तिथियों में महिला से अपने और अपने रिश्तेदार के एकाउंट में लाखों रुपये ट्रांसफर कराये. इशाक जिलानी ने व्यवसाय और सामान खरीदने के नाम पर महिला से विभिन्न तिथियों में कुल 2. 35 करोड़ रुपये लिये.
बाद में महिला को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तब अनुपम ने मामले की जानकारी गुरुवार को लालपुर थाना की पुलिस को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें