दुकान का उदघाटन क्षेत्र के एक अत्यंत गरीब व्यक्ति से कराया गया़ परची बांट कर लोगाें को सस्ती दवा दुकान खोलने की जानकारी दी गयी़ मौके पर शहर के प्रतिष्ठित एवं बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे़ गौरतलब है कि दवाई दोस्त काे पोद्दार व बैरोलिया ट्रस्ट द्वारा शुरू किया गया है़ .
Advertisement
शहर में खुली दवाई दोस्त की 5वीं दुकान
रांची: मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए राजधानी में दवाई दोस्त की पांचवीं दुकान लेक रोड इमामबाड़ा, तिवारी टोली में शुक्रवार को खोली गयी़ दवा दुकान के लिए जगह मुहैया कराने का कार्य राइन पंचायत लेक रोड द्वारा किया गया है़ दवा दुकान खुल जाने से लोगों को काफी कीमत पर दवा उपलब्ध […]
रांची: मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए राजधानी में दवाई दोस्त की पांचवीं दुकान लेक रोड इमामबाड़ा, तिवारी टोली में शुक्रवार को खोली गयी़ दवा दुकान के लिए जगह मुहैया कराने का कार्य राइन पंचायत लेक रोड द्वारा किया गया है़ दवा दुकान खुल जाने से लोगों को काफी कीमत पर दवा उपलब्ध होगी.
शहर में चार और दुकान खुलेगी : राजीव बैरोलिया ने बताया कि राजधानी में यह पांचवीं दुकान खुली है़ अपर बाजार, रिम्स, हरमू रोड, रांची क्लब के पास पहले से ही दवाई दोस्त की दुकान चल रही है़ इसके बाद दुकान सेकेंड स्ट्रीट हिंदपीढ़ी, छगन लाल मार्केट कांटा टोली, करम चौक विद्यानगर एवं टाटीसिलवे चौक में खोला जायेगा़ बुंडू में भी दुकान खोलने की योजना है़.
दुकान खुलने के साथ ही भीड़ लगनी शुरू : दवा दुकान के शुभारंभ से पहले ही सस्ती दवा लेने के लिए लोगों को भीड़ लगनी शुरू हो गयी़ रिम्स की परची लेकर कई लोग दवा लेने पहुंचे थे़ काफी कम कीमत में दवा मिलने पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी़ लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतनी सस्ते में भी दवा मिल सकती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement