Advertisement
अब कॉलेजों के रिजल्ट की भी शुरू हुई समीक्षा
रांची: अंगीभूत कॉलेजों के इंटर साइंस के रिजल्ट की समीक्षा होगी. राज्य के लगभग 60 अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होती है. इंटर साइंस 2016 की परीक्षा में अंगीभूत कॉलेजों का रिजल्ट भी काफी खराब हुआ है. परीक्षा में अंगीभूत कॉलेजों के 70 फीसदी से अधिक विद्यार्थी फेल हो गये हैं. कुछ कॉलेजाें में […]
रांची: अंगीभूत कॉलेजों के इंटर साइंस के रिजल्ट की समीक्षा होगी. राज्य के लगभग 60 अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होती है. इंटर साइंस 2016 की परीक्षा में अंगीभूत कॉलेजों का रिजल्ट भी काफी खराब हुआ है. परीक्षा में अंगीभूत कॉलेजों के 70 फीसदी से अधिक विद्यार्थी फेल हो गये हैं. कुछ कॉलेजाें में तो 80 से 95 फीसदी तक विद्यार्थी पास नहीं हो सके.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने पहले प्लस-टू स्कूलों के रिजल्ट की जांच शुरू की थी. अब रिजल्ट जांच के लिए गठित कमेटी को अंगीभूत कॉलेजों के रिजल्ट की भी जांच का निर्देश दिया गया है. जांच कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को डोरंडा कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज का दौरा किया. कमेटी के सदस्यों ने कॉलेज में शिक्षकों की संख्या, एक शैक्षणिक सत्र में कक्षा संचालन के दिन व विद्यार्थियों की संख्या के बारे में जानकारी ली. जांच कमेटी में माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक सीके सिंह व शशि कुमार मिश्रा शामिल हैं.
दूसरे दिन तीन स्कूलों की जांच
जांच कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को दूसरे दिन मारवाड़ी प्लस-टू उच्च विद्यालय, बालकृष्णा प्लस-टू उच्च विद्यालय व एसएस डोरंडा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय का दौरा किया. कमेटी के सदस्यों ने स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों से अलग-अलग बात की. उनसे रिजल्ट खराब होने के कारण के बारे में पूछा. साथ ही शिक्षकों से रिजल्ट बेहतर करने संबंधित सुझाव मांगा. कमेटी के सदस्यों ने विद्यार्थियों के कम नामांकन के बारे में भी पूछा. उल्लेखनीय है कि श्री शिवनारायण मारवाड़ी प्लस-टू उच्च विद्यालय व एसएस बालिका प्लस-टू उच्च विद्यालय डोरंडा का इंटर साइंस में रिजल्ट शून्य रहा है.
जांच कमेटी के सदस्य स्कूली शिक्षा सचिव को सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट
जांच कमेटी शुक्रवार को भी स्कूल-कॉलेजों का दौरा करेगी. जांच पूरी होने के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव को सौंपेगी. रिपोर्ट के आधार पर इंटर साइंस के रिजल्ट को बेहतर करने की योजना तैयार की जायेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य गठन के बाद से लगातार इंटर साइंस का रिजल्ट खराब हो रहा है. गत 11 वर्ष में आठ बार इंटर साइंस में आधे विद्यार्थी फेल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement