वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजा जायेगा. सदर अस्पताल के निर्माण पर कुल 272 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. इसमें से अब तक 132 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. विभाग द्वारा पूर्ण रूप से भवन तैयार करने के लिए अतिरिक्त 140 करोड़ रुपये की आवश्यकता बतायी गयी है. नियमावली में संशोधन और 140 करोड़ रुपये का इस्टीमेट बना कर वित्त विभाग की मंजूरी के लिए फाइल भेजी गयी है.
Advertisement
अब सरकार करेगी सदर अस्पताल का संचालन, 140 करोड़ रुपये और होंगे खर्च
रांची: रांची सदर अस्पताल का संचालन पीपीपी मोड पर नहीं होगा. राज्य सरकार खुद इसका संचालन करेगी. इसके लिए सदर अस्पताल संचालन की शर्तों में बदलाव किया जा रहा है. शर्तों में बदलाव संबंधी प्रस्ताव कैबिनेट के लिए तैयार किया जा रहा है. फिलहाल फाइल को वित्त विभाग की मंजूरी के लिए भेजा गया है. […]
रांची: रांची सदर अस्पताल का संचालन पीपीपी मोड पर नहीं होगा. राज्य सरकार खुद इसका संचालन करेगी. इसके लिए सदर अस्पताल संचालन की शर्तों में बदलाव किया जा रहा है. शर्तों में बदलाव संबंधी प्रस्ताव कैबिनेट के लिए तैयार किया जा रहा है. फिलहाल फाइल को वित्त विभाग की मंजूरी के लिए भेजा गया है.
प्रस्ताव में बताया गया है कि पूर्व में सदर अस्पताल का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप(पीपीपी) मोड के तहत होना था. कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे थी. इसके बाद सदर अस्पताल के भवन निर्माण कार्य को यथास्थिति में छोड़ दिया गया था. कहा गया था कि पीपीपी मोड पर जब संचालित होना है, तब जो कंपनी आयेगी वही भवन का निर्माण करेगी. अब राज्य सरकार खुद इसका संचालन करना चाहती है. इसके लिए सदर अस्पताल संचालन नियमावली में बदलाव किया जायेगा. इस पर कैबिनेट की मंजूरी आवश्यक है. बताया गया कि भवन को सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. अस्पताल में आधुनिक उपकरण लगाये जायेंगे. सरकार अगस्त माह से इसके संचालन की योजना बना रही है. हालांकि अभी तक अंतिम रूप से कोई तिथि तय नहीं की जा सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement