Advertisement
रातू रोड में दो अपराधियों ने किया हमला: व्यवसायी को गोली मारी, हालत गंभीर
रांची : दाे अपराधियाें ने साेमवार की शाम करीब छह बजे रातू रोड में गलेक्सिया मॉल के पास लोहरदगा के बॉक्साइट खदान व्यवसायी ज्ञानचंद्र प्रकाश अग्रवाल (50) को गाेली मार दी. व्यवसायी ज्ञानचंद्र अपने वकील से मिल कर निकले थे और सफारी गाड़ी (ओआर-14 एस-0016) पर सवार हो रहे थे़ गाड़ी चालक विश्वजीत मिश्रा व […]
रांची : दाे अपराधियाें ने साेमवार की शाम करीब छह बजे रातू रोड में गलेक्सिया मॉल के पास लोहरदगा के बॉक्साइट खदान व्यवसायी ज्ञानचंद्र प्रकाश अग्रवाल (50) को गाेली मार दी. व्यवसायी ज्ञानचंद्र अपने वकील से मिल कर निकले थे और सफारी गाड़ी (ओआर-14 एस-0016) पर सवार हो रहे थे़ गाड़ी चालक विश्वजीत मिश्रा व कर्मचारी बीसी केयला भी उनके साथ थे़ उसी समय हमलावर गाड़ी पर गाेली चला कर काली मंदिर रोड की ओर पैदल ही भाग गये़ श्री अग्रवाल को छाती व पेट में दो गोली लगी. उन्हें तुरंत रिम्स लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद मेडिका में भरती कराया गया. वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़.
हमलावरों ने चार गाेली चलायी: ज्ञानचंद्र के कार चालक विश्वजीत मिश्रा व कर्मचारी बीसी केयला ने बताया कि दो अपराधी आये और चार राउंड गोली चला कर भाग गये़ एक गोली गाड़ी के शीशे पर भी लगी. उन्हाेंने बताया कि व्यवसायी ज्ञानचंद्र का इस्ट गोला रोेड, लोहरदगा में पैतृक आवास है़ राउरकेला में उनका स्पंज आयरन का व्यवसाय है़ वह अधिकतर वहीं रहते है़ं ज्ञानचंद्र प्रकाश अग्रवाल रांची के प्रसिद्ध अधिवक्ता शंभू अग्रवाल के संबंधी है़ं . इधर, घटना की सूचना मिलते ही सुखदेवनगर व बरियातू थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे़ घटना की जानकारी ली.
पुलिस को पता नहीं, हमला क्यों हुआ : सिटी एसपी किशोर कौशल का कहना है कि लोहरदगा पुलिस से सहयोग लेकर रांची पुलिस मामले की जांच कर रही है़ अब तक गोली मारने के कारण का पता नहीं चल सका है़ घटना के संबंध में घायल व्यवसायी से बयान लिया जायेगा़.
उग्रवादियों पर भी शक
एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2014 में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने उनसे लेवी मांगी थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि लेवी के लिए ही जेजेएमपी द्वारा हमला किया गया हाे.
13 दिन में अपराधियों ने चार को गोली मारी, एक की मौत
रांची. शहर और आस- पास के इलाके में 18 मई से लेकर 30 मई के बीच पांच लोगों पर अपराधियों ने फायरिंग की. चार लोग अपराधियों की गोली से जख्मी हो गये, जबकि एक युवक बाल-बाल बचा. अपराधियों की गोली से घायल ऑटो चालक सत्येंद्र सिंह की मौत हो चुकी है. अन्य तीन लोग अस्पताल में इलाजरत हैं. मई माह में हुई हत्या के आंकड़े पर गौर करें, तो अब तक छह लोगों की हत्या की जा चुकी है. सत्येंद्र सिंह की गोली मार हत्या करने में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जमीन कारोबारी अजीत एक्का और समीर पर फायरिंग करनेवाले अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पूनम हेल्थ केयर क्लिनिक में कंपाउंड पर फायरिंग करनेवाले अपराधियों के बारे में भी पुलिस को सुराग नहीं मिला है.
अपराधियों के हौसले बुलंद
18 मई : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पूनम हेल्थ केयर क्लिनिक के कंपाउंडर पर फायरिंग
25 मई : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के दशमाइल के समीप अजीत एक्का को अपराधियों ने गोली मारी
25 मई : धुर्वा थाना क्षेत्र के जेपी मार्केट के पीछे ऑटो चालक सत्येंद्र सिंह की गोली मार कर हत्या
26 मई : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरागेट के समीप अपराधियों ने जमीन कारोबारी समीर को गोली मारी
30 मई : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में बॉक्साइट कारोबारी ज्ञानचंद्र अग्रवाल को अपराधियों ने गोली मारी
शहर और आसपास के क्षेत्र में हुई हत्या
26 मई : कांके थाना क्षेत्र में रौनक उरांव की हत्या
24 मई : ओरमांझी में सीसीएल कर्मी सत्येंद्र की हत्या
16 मई : नामकुम के सरिखाटोली में सेना के जवान जीतलाल की हत्या
16 मई : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगुटोली में परमेश्वर की हत्या
13 मई : डोरंडा के परसटोली में महिला बसंती देवी की हत्या
08 मई : खेलगांव ओपी क्षेत्र के गाड़ीगांव में टांगी से काट कर बैजनाथ सिंह की हत्या
सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं ज्ञानचंद्र अग्रवाल
रांचीL लोहरदगा जिला के प्रसिद्ध व्यवसायी ज्ञानचंद्र प्रसाद अग्रवाल का गुमला जिले में कुजाम बॉक्साइड माइंस है़ छत्तीसगढ़ में डोलोमाइट की खदान है और ओड़िशा में पवनजय आयरन स्टील की फैक्टरी भी है़ ये जिले के प्रसिद्ध व्यवसायी है़ं लोहरदगा में पेट्रोल पंप है़. ज्ञानचंद्र अग्रवाल विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी जुड़े रहे हैं. श्री अग्रवाल के ओड़िशा में व्यवसाय को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद था और उन्हें इस मामले में धमकी भी मिल चुकी थी़ ज्ञानचंद्र अग्रवाल पिछले कुछ समय से अपने ओड़िशा एवं छत्तीसगढ़ के व्यवसाय को छोड़ कर लोहरदगा में रह रहे हैं. उन्होंने अपना बॉक्साइट माइंस ज्योमैक्स नामक एक कंपनी को सब लीज पर दे दिया था़ माइंस के कुछ भाग में वे खुद काम करते हैं और बॉक्साइट को जिंदल कंपनी को सप्लाइ करते थे.
कुछ समझ पाते उसके पहले ही गोली मार दी
गाड़ी का चालक विश्वजीत मिश्रा ने बताया कि ज्ञानचंद प्रकाश अग्रवाल जैसे ही गाड़ी पर बैठे अपराधियों ने अंधाधुंध चार राउंड गोली चला दी. एक गोली गाड़ी के शीशा पर भी लगा़ वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले अपराधी काफी तेजी से दौड़ कर भाग गये़ विश्वजीत मिश्रा ने बताया कि वह दस साल से उनके साथ काम कर रहा है़ . किसी से कोई विवाद की जानकारी उसे नहीं है़ . ज्ञानचंद्र प्रकाश अग्रवाल, रांची के प्रसिद्ध अधिवक्ता शंभु अग्रवाल के संबंधी है़ं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement