Advertisement
मांग: फुटपाथ दुकानदारों ने जिला स्कूल से राजभवन तक रैली निकाली, स्मार्ट सिटी नहीं, रोटी चाहिए
रांची: नेशनल हॉकर फेडरेशन के बैनर तले गुरुवार को शहर के फुटपाथ दुकानदारों ने जिला स्कूल परिसर से राजभवन तक रैली निकाली़ इस मौके पर फेडरेशन के महासचिव शक्तिमान घोष ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में चिह्नित किया गया है, परंतु आज जरूरत स्मार्ट सिटी की नहीं, रोटी की है. उन्होंने […]
रांची: नेशनल हॉकर फेडरेशन के बैनर तले गुरुवार को शहर के फुटपाथ दुकानदारों ने जिला स्कूल परिसर से राजभवन तक रैली निकाली़ इस मौके पर फेडरेशन के महासचिव शक्तिमान घोष ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में चिह्नित किया गया है, परंतु आज जरूरत स्मार्ट सिटी की नहीं, रोटी की है.
उन्होंने कहा कि शहर के हजारों फुटपाथ दुकानदार पिछले दो माह से दुकान नहीं लगा पा रहे हैं. इस कारण कई घरों में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा है. सरकार की प्राथमिकता स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि इन गरीबों को रोटी उपलब्ध कराने की है. राजभवन के समक्ष पुलिस ने रैली को रोक दिया.
संयुक्त महासचिव अनीता दास ने कहा कि राज्य सरकार के इस रवैये की जितनी भी निंदा की जाये कम है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सारे फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे करके पहले इन्हें बसाना है. परंतु राज्य सरकार का ध्यान इन्हें बसाने में नहीं, उजाड़ने में है. कार्यक्रम को दीपक सिंह, नागेंद्र पांडेय आदि संबोधित किया.
कामकाज बंद रखा : फुटपाथ दुकानदारों के राजभवन घेराव को लेकर गुरुवार को शहर के कई बाजार बंद रहे. लालपुर सब्जी मंडी सहित सर्कुलर रोड, एचबी रोड व रातू रोड में ठेला व खोमचा लगानेवालों ने गुरुवार को कामकाज बंद रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement