Advertisement
भाजपा बिचौलियों की पार्टी : रीता
रांची : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीता बहुगुणा ने कहा कि भाजपा बिचौलियों की पार्टी है़ उनके मुनाफा के लिए काम करती है़ इस सरकार को किसानों, गरीबों और मजदूरों की चिंता नहीं है़ किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार संवेदनशील नहीं है़ देश के बड़े भाग में सूखा पड़ा है़ राज्यों ने सूखा […]
रांची : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीता बहुगुणा ने कहा कि भाजपा बिचौलियों की पार्टी है़ उनके मुनाफा के लिए काम करती है़ इस सरकार को किसानों, गरीबों और मजदूरों की चिंता नहीं है़ किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार संवेदनशील नहीं है़ देश के बड़े भाग में सूखा पड़ा है़ राज्यों ने सूखा राहत के लिए केंद्र से 42 हजार करोड़ रुपये मांगे, लेकिन राज्यों को मात्र 10 हजार करोड़ दिये गये़ वर्ष 2015-16 में बड़े औद्योगिक घरानों को एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये की राहत दी गयी. यह दुखद स्थिति है़ सरकार जुमलेबाजी और प्रधानमंत्री के भाषण पर ही चल रही है़ .
श्रीमती बहुगुणा कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहीं थी़ं राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि महंगाई की मार पूरे समाज पर पड़ रही है़ मोदी जी घूम-घूम कर कहते थे, जब-जब कांग्रेस आयी है, महंगाई बढ़ी है़ यूपीए सरकार ने अरहर की दाल को 74 रुपये में छोड़ा था़ मोदी सरकार में 200 रुपये तक पहुंची, अब 150-160 पर जा कर रूकी है़.
उन्होंने कहा कि जीडीपी का मानक बदल कर भ्रमजाल फैला रहे है़ं रिजर्व बैंक के गर्वनर ने भी कहा कि पुराने मानक पर जीडीपी देखा जाये, तो 5.6 से ज्यादा नहीं है़ मोदी सरकार 7.6 का दावा कर रही है़ मेक-इन-इंडिया छलावा है़ देश के पूूंजीपति विदेशों में पैसा लगा रहे है़ं नौ लाख करोड़ का प्रोजेक्ट लंबित है़.
श्रीमती बहुगुणा ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में 108 डाॅलर प्रति बैरल कच्चे तेल का दाम था़ यह घट कर अब 48 रुपये प्रति बैरल हो गया है़ 54 प्रतिशत की गिरावट आयी है, लेकिन इसका लाभ आम लोगों को नहीं दिया गया़ पेट्रोल की कीमत में महज 12 प्रतिशत और डीजल की कीमत में 9 प्रतिशत की गिरावट आयी है़.
श्रीमती बहुगुणा ने कहा कि डाॅलर की कीमत मोदी जी के उम्र के बराबर पहुंच गयी़ निर्यात में 34 प्रतिशत की गिरावट आयी है़ कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी जी विदेश घूमने में व्यस्त है़ं देश में सूखाग्रस्त इलाके का हाल जानने की फुरसत नहीं है़
श्रीमती बहुगुणा ने कहा कि यूपीए सरकार की योजना का नाम बदल कर लागू किया जा रहा है़ उन योजनाओं को भी सही तरीके पूरा नहीं किया जा रहा़ संवाददाता सम्मेलन में पार्टी नेता प्रदीप तुलस्यान, राजीव रंजन प्रसाद, आभा सिन्हा और लाल किशोर नाथ शाहदेव मौजूद थे़
यूपी में कोई चेहरा आगे कर लड़ना चाहिए चुनाव
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीता बहुगुणा ने कहा है कि उनकी राय है कि यूपी विस चुनाव में पार्टी को कोई चेहरा आगे कर चुनाव लड़ना चाहिए़ इसका लाभ चुनाव में पार्टी को मिलेगा़ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई दशक से हम वहां सत्ता मेें नहीं है, तो हमारे पास कौन चेहरा होगा़ उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर ने वहां के कार्यकर्ताओं से बात की थी़ कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के बारे में इच्छा जतायी है़ यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस की लगातार हार के बाद क्या नेतृत्व को लेकर सवाल नहीं उठ रहे़ श्रीमती बहुगुणा ने कहा कि सोनिया-राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर कोई संशय नहीं है़ गांधी परिवार कांग्रेस का मजबूत आधार है़ं श्रीमती बहुगुणा ने कहा कि सोनिया गांधी हो या राहुल गांधी हर फैसला अकेले नहीं लेते़ प्रदेश नेतृत्व की बात मानी जाती है़ हार या जीत में केवल केंद्रीय नेतृत्व ही जिम्मेवार नहीं है, इसके लिए प्रदेश नेतृत्व की भी जवाबदेही है़ उन्होंने कहा कि राज्य की ओर से जो प्रस्ताव लाये जाते हैं, उसे माना जाता है़
…अबकी बार बरबाद हो गये यार
नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने फिल्म तैयार की है़ गुरुवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता रीता बहुगुणा की मौजूदगी में फिल्म दिखायी गयी़ अबकी बार बरबाद हो गये यार स्लोगन के साथ तैयार वीडियो में काले धन, किसानों की समस्या, अर्थव्यवस्था, महंगाई, पेट्रोल-डीजल, स्वच्छ भारत, बेरोजगारी, भविष्य निधि जैसे मुद्दे पर कलाकारों के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया गया़ आधे घंटे की फिल्म में अबकी बार मोदी सरकार और आयेंगे अच्छे दिन के थीम पर कांग्रेस ने अबकी बार बरबाद हो गये यार के नारे के साथ हमला किया है़ इसमें दिखाया गया कि किस तरह किसान अपनी समस्या को बयां कर रहे है़ं युवा कलाकारों ने महंगाई और पेट्रोल-डीजल के मुद्दे पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष किये है़ं
कांग्रेस भवन पर पीएम मोदी के पोस्टर
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भवन पर पीएम नरेंद्र मोदी का पोस्टर देख लोग हतप्रभ हो जा रहे थे. जब उस पर लिखे स्लोगन पर नजर पड़ी तो माजरा स्पष्ट हुआ. दरअसल उसमें मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल की आलोचना की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement