सालहन पंचायत के मुखिया पद की एक हारी हुई प्रत्याशी अनीता देवी ने कलारेट की जाति संबंधी शिकायत एसडीअो से की थी. इसमें उसके एसटी होने की बजाय पिछड़ी जाति (महतो) होने की बात लिखी गयी थी. एसडीअो ने मूल रूप से आरा निवासी क्लारेट एक्का, पिता दोमनिक विजय एक्का की जाति संबंधी जांच के लिए बीडीअो नामकुम को कहा था.
इसके बाद बीडीअो ने अभी सात मई को उक्त रिपोर्ट एसडीअो को सौंपी है. अारा के पूर्व मुखिया जावा विहां, वर्तमान मुखिया विजय टोप्पो, साखेटोली की वार्ड सदस्या किरण टोप्पो तथा क्लारेट की नजदीकी रिश्तेदार लूसी एक्का व ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि क्लारेट के पिता दोमनिक विजय एक्का का वास्तविक नाम सोहरनाथ महतो है.
मूल रूप से अनगड़ा के बोंगईबेड़ा निवासी सोहरनाथ ने विक्टोरिया एक्का से शादी के बाद धर्म परिवर्तन कर अपना नाम दोमनिक विजय एक्का रख लिया है. वह वर्तमान में टाटीसिलवे थाना अंतर्गत अारा में रहते हैं. रिपोर्ट में बीडीअो ने एसडीअो से क्लारेट एक्का का जाति प्रमाण पत्र (सं-आरएनसी/नामकुम/अारा/सीएसटी/314874/2015) रद्द करने की अनुशंसा की है. एेसा हुआ, तो क्लारेट एक्का को मुखिया का पद छोड़ना पड़ सकता है.