उक्त निर्णय बुधवार को विवि में सी-डैक पुणे व सी-डैक कोलकाता के सहयोग से संचालित परियोजना डिजिटली इन्क्लूसिव एंड स्मार्ट कम्युनिटी (डिस्क) की दो दिवसीय समीक्षा बैठक में लिया गया.
बैठक में जानकारी दी गयी कि भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत पायलट राज्य के रूप में झारखंड का चयन किया गया है. इसकी सफलता के आधार पर इसे देश के अन्य राज्यों में क्रियान्वित किया जायेगा. बैठक में सी-डैक पुणे से मो साहिदुल इसलाम, वरीय तकनीकी पदाधिकारी तथा सी-डैक कोलकाता से प्रधान अभियंता रितेश मुखर्जी व देबदुलाल बसाक उपस्थित थे. बिरसा कृषि विवि की ओर से परियोजना के टीम लीडर डॉ बीके झा तथा को-पीआई डॉ रमेश कुमार, डॉ बीके अग्रवाल, डॉ निभा बाड़ा, डॉ एचसी लाल, डॉ विनय कुमार, डॉ सीएस सिंह एवं डॉ पूनम होरो भाग ले रहे हैं.
कृषि अधिष्ठाता डॉ राधव ठाकुर ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना से राज्य के किसान काफी लाभान्वित होंगे. पंचायत स्तर पर मौसम भविष्यवाणी तथा मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा कृषि सलाहकार सेवा किसानों को दैनिक कार्यों में निर्णय लेने में काफी मददगार साबित होंगे़