Advertisement
खुशखबरी: लेजर शो में दिखायी जायेगी बिरसा की जीवनी
पार्क में एक वॉच टावर का निर्माण किया जायेगा, जो 20 मंजिला होगा. 19वें मंजिल पर रेस्टोरेंट खोला जायेगा. यहां लोग 55 मीटर की ऊंचाई से शहर का नजारा देखते हुए खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं टॉप फ्लोर पूरी तरह से ओपेन होगा. यहां से लोग खड़े होकर पूरी रांची का नजारा देख […]
पार्क में एक वॉच टावर का निर्माण किया जायेगा, जो 20 मंजिला होगा. 19वें मंजिल पर रेस्टोरेंट खोला जायेगा. यहां लोग 55 मीटर की ऊंचाई से शहर का नजारा देखते हुए खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं टॉप फ्लोर पूरी तरह से ओपेन होगा. यहां से लोग खड़े होकर पूरी रांची का नजारा देख सकते हैं.
रांची: सर्कुलर रोड स्थित 40 एकड़ में फैले शहीद बिरसा मुंडा पार्क काे झारखंड सरकार विश्वस्तरीय बनायेगी. यहां दुबई के बुर्ज खलीफा टावर जैसा म्यूजिकल फाउंटेन शो दिखाया जायेगा. इसके अलावा अक्षरधाम मंदिर के लेजर शो की तर्ज पर भगवान बिरसा की जीवनी झारखंड के लोगों को दिखायी जायेगी. उक्त बातें पार्क का मास्टर प्लान बनानेवाली कंपनी आइडीएफसी के प्रतिनिधियों ने बुधवार को निगम सभागार में स्टेक होल्डरों को संबोधित करते हुए कही.
कंपनी के विशेषज्ञों ने बताया कि पार्क निर्माण का विस्तृत प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री को दिखाया जा चुका है. इसके बाद यह प्लान नगर निगम को दिखाया जा रहा है. आइडीएफसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस पार्क के अंदर बच्चों के लिए बनाये गये प्ले ग्राउंड को बिल्कुल रामोजी फिल्म सिटी की तरह डेवलप किया जायेगा. इसके अलावा बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे.
ऊपर खेल का मैदान, नीचे वाहन पार्किंग
इस पार्क में नीचे वाहनों की पार्किंग होगी, वहीं ऊपर में बच्चों के खेलने के लिए मैदान होगा. यहां 400 चार पहिया वाहन व 800 से अधिक दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी़ पार्क के अंदर की काफी सारी जमीन स्वास्थ्य विभाग व पर्यटन विभाग की है. इन जमीनों को भी अधिग्रहण कर उसे इस पार्क में समाहित किया जायेगा.
हेरिटेज बिल्डिंग बनेगा बिरसा का कक्ष
कंपनी के विशेषज्ञों ने बताया कि बिरसा मुंडा को जिस सेल में रखा गया था, उसे हेरिटेज बिल्डिंग बनाया जायेगा. जेल के बाकी कक्ष में राज्य के अन्य महापुरुषों की जीवनी को लोग तसवीरों व वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं. इसके अलावा यहां पर यूरेनियम म्यूजियम बनाया जायेगा, जहां लोग झारखंड के खनिज को देख सकते हैं.
मॉडर्न बस स्टैंड में तब्दील होगा सरकारी बस स्टैंड
रांची़ ओवर ब्रिज के नीचे स्थित सरकारी बस स्टैंड का कायाकल्प राज्य सरकार करेगी. बस स्टैंड को आधुनिक बनाये जाने को लेकर तैयार किये गये मास्टर प्लान का प्रेजेंटेशन बुधवार को निगम सभागार में दिया गया.आइडीएफसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण के लिए 12 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. यहां होटल, आर्ट गैलरी, लाइब्रेरी, पार्क, फूड कोर्ट, फाउंटेन आदि लगाये जायेंगे. इस स्टैंड में सिटी बसों का ठहराव भी सुनिश्चित किया जायेगा. स्टैंड में द्रूतगामी बसों के ठहरने के लिए भी आधुनिक टर्मिनल बनाया जायेगा.
सुकुरहुटू में बनेगा नया बस टर्मिनल
कांके के सुकुरहुटू की 50 एकड़ जमीन पर आइएसबीटी अर्थात इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनाया जायेगा. यहां अंतरराज्यीय बसों के पड़ाव की व्यवस्था होगी. इसके अलावा सिटी बस, ऑटो व निजी वाहनों के लिए अलग-अलग पड़ाव की व्यवस्था की जायेगी. यहां वाहनों की मरम्मत के लिए रिपेयरिंग सेंटर, मॉल, सिनेमा हॉल आदि का निर्माण भी किया जायेगा. यात्रियों को शौचालय, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व वाइफाइ की सुविधा भी दी जायेगी.
नामकुम में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर
नामकुम स्थित सरवल में ट्रांसपोर्ट नगर निगम का निर्माण कराया जायेगा. यहां ट्रक ड्राइवरों के ठहरने की व्यवस्था होगी. यहां ट्रक टर्मिनल छह लेन का बनाया जायेगा, जिसमें आइडल पार्किंग, कोल्ड स्टोरेज के साथ-साथ ढाबा की भी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा ट्रक ड्राइवरों के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी़ यहां ट्रकों के लिए पार्किंग स्थल ऐसा बनाया जायेगा कि एक साथ 1500 ट्रक खड़े हो सकते हैं. हालांकि नामकुम में बनाये जाने वाले इस ट्रांसपोर्ट नगर का विभिन्न परिवहन व्यवसायियों ने विरोध भी किया है़ व्यवसायियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जो जगह चिह्नित की गयी है, वह बहुत ही छोटी है. इसे बढ़ाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement