Advertisement
आज से ट्राइवेलेंट पोलियो वैक्सिन का इस्तेमाल बंद
अब पोलियो के लिए बाइवेलेंट वैक्सिन रांची : भारत में राष्ट्रीय स्विच दिवस 25 अप्रैल को होगा, जब बाइवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सिन (बीओपीवी), ट्राइवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सिन (टीओपीवी) का स्थान लेगा. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी 24 जिलों में 4.75 लाख बीओपीवी टीकों की आपूर्ति कर दी है. वहीं भारत सरकार के दिशा-निर्देश […]
अब पोलियो के लिए बाइवेलेंट वैक्सिन
रांची : भारत में राष्ट्रीय स्विच दिवस 25 अप्रैल को होगा, जब बाइवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सिन (बीओपीवी), ट्राइवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सिन (टीओपीवी) का स्थान लेगा. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी 24 जिलों में 4.75 लाख बीओपीवी टीकों की आपूर्ति कर दी है. वहीं भारत सरकार के दिशा-निर्देश के तहत सभी जिलों ने बचे हुए टीओपीवी को स्वास्थ्य केंद्रों से वापस लेने और नष्ट करने की योजना बनायी गयी. सभी टीओपीवी टीकों को 24 अप्रैल को नष्ट कर दिया जायेगा. सोमवार 25 अप्रैल के बाद राज्य में संचालित सभी सरकारी प्रतिरक्षण कार्यक्रम, निजी स्वास्थ्य केंद्रों और नर्सिंग होम्स के लिए अनिवार्य होगा कि वह केवल बीओपीवी का ही उपयोग करें.
भारत ने पोलियो का उन्मूलन कर एक एतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. देश में पोलियो का अंतिम केस 13 जनवरी 2011 को पाया गया था, जिसके बाद 27 मार्च 2014 को भारत को पोलियो से मुक्त देश घोषित किया गया. हालांकि पोलियो का भारत से उन्मूलन हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो वायरस अब भी सक्रिय है, जिससे भारत में इसके दोबारा प्रवेश करने का खतरा बना हुआ है. पोलियो के संभावित खतरे से निजात पाने के लिए यह आवश्यक है कि पोलियो टीके की मदद से रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाया जाये. भारत में अभी पोलियो उन्मूलन अभियान के अंतर्गत टीअोपीवी का प्रयोग नियमित टीकाकरण में हो रहा है. यह तीन प्रकार के पोलियो वाइरस (टाइप 1, 2 व 3) के उन्मूलन के लिए है. अब जबकि सबसे खतरनाक पोलियो वायरस (टाइप-2) का दुनिया से उन्मूलन हो चुका है, इसलिए टीओपीवी, जिसके तहत तीनों टाइप के वाइरस के लिए टीके दिये जाते हैं, की जरूरत नहीं रह गयी है. अब बीओपीवी, जिसमें केवल टाइप 1 व 3 निहित है, पूरी दुनिया में टीओपीवी का स्थान लेगा. टीओपीवी से बीओपीवी के रूपांतरण को ही स्विच कहा गया है और यह वैश्विक स्तर पर एक समन्वित प्रक्रिया होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement