झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार ने ऐसी स्थानीय नीति लागू की है, जिससे आदिवासी और मूलवासियाें का अस्तित्व खत्म हो जायेगा. इससे पहले स्थानीय नीति के विरोध में गुुरुवार काे झामुमाे की काेल्हान प्रमंडलस्तरीय बैठक हुई.
बैठक में कोल्हान प्रमंडल के छह विधायक, सभी केंद्रीय, जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने चर्चा की. बैठक में सर्वसम्मति से कोल्हान बंद का फैसला लिया गया. चंपई सोरेन ने कहा कि कोल्हान बंद को झामुमो कार्यकर्ता झारखंड आंदोलन की तरह सफल बनायें . मौके पर विधायक कुणाल षाड़ंगी, बड़कुंवर गागराई, जाेबा रानी, शशिभूषम सामड, दीपक बिरुआ, निरल पूर्ति, जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन, लालटू महताे, बाबर खान, महावीर मुर्मू आदि माैजूद थे.