29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी सरगरमी तेज, हेमंत से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता

रांची: गोड्डा व पांकी में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है़ यूपीए फोल्डर में इसको लेकर हलचल बढ़ गयी है़ बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बुधवार को कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो नेता हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे़ कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत […]

रांची: गोड्डा व पांकी में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है़ यूपीए फोल्डर में इसको लेकर हलचल बढ़ गयी है़ बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बुधवार को कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो नेता हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे़ कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और फुरकान अंसारी ने श्री सोरेन के साथ चुनावी तालमेल पर बात की़ कांग्रेस ने झामुमो से यह चुनाव मिल कर लड़ने का आग्रह किया है़ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विपक्षी एकजुटता के साथ एनडीए को कड़ी चुनौती दी जा सकती है़.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पांकी उनकी सीटिंग सीट है़ दोनों ही सीट पर साझा प्रयास होना चाहिए़ झामुमो नेता हेमंत सोरेन का कहना था कि गंठबंधन में पहले उनकी पार्टी की उपेक्षा हुई है़ दूसरे राज्यों में भी साझा मोरचा बन सकता था़ उन्होंने बिहार और बंगाल चुनाव का हवाला दिया़ हालांकि श्री सोरेन ने कहा कि अपने पार्टी फोरम में सभी पहलुओं पर बातचीत करेंगे़ इधर, चुनावी रणनीति बनाने के लिए 22 अप्रैल को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक बुलायी गयी है़ इसमें कमेटी के नेता उपचुनाव पर चर्चा करेंगे़ कोर कमेटी की बैठक में गोड्डा व पांकी के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है़ संबंधित जिलाध्यक्षों से राय ली जायेगी़.
कांग्रेस की दावेदारी पांकी में , गोड्डा पर होगा विचार
कांग्रेस पांकी सीट को लेकर यूपीए फोल्डर में मजबूत दावेदारी पेश करेगी़ उल्लेखनीय है कि पांकी में विदेश सिंह कांग्रेस के टिकट से जीत कर आये थे़ कांग्रेस इस सीटिंग सीट पर उनके बेटे को उतारने की तैयारी में है़ पार्टी नेताओं ने इस सिलसिले में बात भी बढ़ायी है़ गोड्डा सीट को लेकर कांग्रेस पीछे हट सकती है़ राजद का पांकी में सहयोग मिला, तो कांग्रेस हाथ बढ़ा सकती है़ कांग्रेस नेताओें की बातचीत से संकेत मिले हैं कि वे गोड्डा में मजबूत दावेदार को मदद करने के लिए तैयार है, लेकिन इसका रास्ता पांकी से ही निकलेगा़ वहां कांग्रेस को दूसरे दलों के साथ आने की आशा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें