Advertisement
पहाड़ी मंदिर पर लगा दूसरा तिरंगा आधे पर ही फंसा
रांची: पहाड़ी मंदिर पर 12 दिनों से लहरा रहे फटे तिरंगे झंडे को रविवार को उतार दिया गया. उसकी जगह दूसरा तिरंगा झंडा चढ़ाया गया. मौके पर पहाड़ी मंदिर जीर्णोद्धार समिति के सारे सदस्य व मेकॉन के इंजीनियरों का दल भी मौजूद था. झंडे को दोपहर में उतारा गया. इसके बाद दूसरे झंडे को चढ़ाया […]
रांची: पहाड़ी मंदिर पर 12 दिनों से लहरा रहे फटे तिरंगे झंडे को रविवार को उतार दिया गया. उसकी जगह दूसरा तिरंगा झंडा चढ़ाया गया. मौके पर पहाड़ी मंदिर जीर्णोद्धार समिति के सारे सदस्य व मेकॉन के इंजीनियरों का दल भी मौजूद था. झंडे को दोपहर में उतारा गया. इसके बाद दूसरे झंडे को चढ़ाया गया, लेकिन झंडा पूरी तरह से नहीं लहरा सका. तिरंगा आधा दूर जाकर फंस गया है. न नीचे ही आ रहा है और न ही ऊपर की ओर जा रहा है.
इस संबंध में जीर्णोद्धार समिति के प्रवक्ता मुकेश अग्रवाल ने बताया कि पोल में झंडे को ऊपर ले जानेवाली मशीन के चेन स्पॉकेट का गियर बॉक्स खराब हो गया है. जिस वजह से झंडा ऊपर नहीं जा पा रहा है और आधे में काम रुक गया है. खबर लिखे जाने तक तिरंगा पूरी तरह से नहीं लहरा रहा था.
पहाड़ी मंदिर के आसपास सूखे पत्ते में लगी आग: पहाड़ी मंदिर के आसपास सूखे पत्ते में अचानक आग लग गयी. यह आग फैलती जा रही थी, लेकिन कोई देखने वाला नहीं था. कुछ लड़के वहां झुंड बना कर बैठे थे. पत्ते में आग लगते ही वे लोग वहां से भाग खड़े हुए. यह कोई एक दिन का मामला नहीं है.
यहां के लोगों ने बताया गया कि यहां आये दिन सूखे पत्ते में आग लग जाती है. इससे नये पौधों को भी नुकसान होता है. आग से वे भी झुलस जाते हैं. पहाड़ी मंदिर के मुख्य मार्ग से दायीं ओर जाने वाले रास्ते में ऊपर पहाड़ी मंदिर में नशेड़ियों का अड्डा लगा रहता है.
राजकीय शाेक में झुकाया जाता है झंडा
तिरंगा झंडा अगर मास्ट से कुछ नीचे फहराया जाता है, तो उसे झुका हुआ माना जाता है. राजकीय शाेक में ही झंडा झुकाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement