7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिशुनपुर में हुआ दलित कारीगर सम्मेलन, खादी ग्रामोद्योग के सीइओ ने कहा,विकास भारती से क्षेत्र का विकास संभव

बिशुनपुर (गुमला): विकास भारती बिशुनपुर में पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर दलित कारीगर सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग के सीइओ अरुण कुमार झा ने कारीगरों से कहा कि बिशुनपुर के प्रत्येक घर में मधुमक्खी पालन हो, इसकी व्यवस्था विकास […]

बिशुनपुर (गुमला): विकास भारती बिशुनपुर में पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर दलित कारीगर सम्मेलन का आयोजन किया गया.

मौके पर मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग के सीइओ अरुण कुमार झा ने कारीगरों से कहा कि बिशुनपुर के प्रत्येक घर में मधुमक्खी पालन हो, इसकी व्यवस्था विकास भारती के माध्यम से की गयी है. इस क्षेत्र के सभी घरों में मधुमक्खी पालन हो सकता है.
सीइओ ने कहा कि पूर्व में किसी संस्था द्वारा बिशुनपुर में मधुमक्खी पालन सेंटर की स्थापना की गयी थी, जो फिलहाल बंद है. उसे हम विकास भारती से मिल कर पुन: चालू किये हैं. पीएम रोजगार सृजन योजना के तहत बेरोजगार लोग अपना उद्योग लगना चाहते हैं, तो हमारे विभाग द्वारा 25 लाख रुपये तक की ऋण मुहैया करायी जाती है.
खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष नंदू राम ने कहा कि हमारा राज्य कारीगरों का राज्य है. कारीगरों को बैंक से ऋण मुहैया कराना चाहिए, परंतु बैंक गरीबों के लिए नहीं है. जबकि कई अमीर लोग बैंक से मोटी रकम लेकर बाहर चले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बांस के कारीगरों को जो भी औजार की आवश्यकता होगी, उसें हम पूरा करेंगे. विकास भारती सचिव अशोक भगत ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण किया, जिसके आधार पर आज भी भारत देश चल रहा है.

गांव के लोग खास कर टाना भगत अपने हाथों से बनाये हुए कपड़े पहनना पसंद करते है, परंतु एक साजिश के तहत यहां कल कारखाने स्थापित कर गांव की कारीगरी को समाप्त कर दिया गया. इससे पूर्व अतिथियों को सालम फाॅर्म, बलातु फाॅर्म का भ्रमण कराया गया. बलातु में सिलाई प्रशिक्षण ले रही दर्जनों युवतियों से अतिथियों ने बात की. अतिथियों ने विकास भारती तेल एवं दाल मील का उदघाटन किया. मौके पर डिप्टी सीओ एस राव, निदेशक स्फूर्ति समीर कुमार, राज्य निदेशक एसके लांग, विकास पदाधिकारी राजीव मल्होत्रा, बीडीओ रवींद्र गुप्ता, पंकज सिंह, केके पांडेय व महेंद्र भगत उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें