7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमेडंडा में वृद्ध दंपती पर डायन-बिसाही का आरोप, टांगी से मार कर हत्या

बुढ़मू: थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में छह जनवरी की रात करीब एक बजे अज्ञात लोगों ने टांगी से मार कर एक वृद्ध दंपती की हत्या कर दी. संभावना जतायी जा रही है कि डायन बिसाही के मामले में इनकी हत्या की गयी है. ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार की रात करीब 11.30 बजे उमेडंडा निवासी […]

बुढ़मू: थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में छह जनवरी की रात करीब एक बजे अज्ञात लोगों ने टांगी से मार कर एक वृद्ध दंपती की हत्या कर दी. संभावना जतायी जा रही है कि डायन बिसाही के मामले में इनकी हत्या की गयी है.

ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार की रात करीब 11.30 बजे उमेडंडा निवासी नागेंद्र नायक के दो वर्षीय पुत्र अनुराग की मौत बीमारी के कारण हो गयी. इसके करीब डेढ़ घंटे बाद नागेंद्र नायक के पड़ोसी लक्ष्मण नायक (62) व पारो देवी (58) की अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर टांगी से मार कर हत्या कर दी.

घटना के वक्त लक्ष्मण नायक के घर में उसकी बहू पूर्णिमा देवी (22) एवं पूर्णिमा देवी का लड़का मौजूद था. अपराधियों ने पूर्णिमा देवी को भी घायल कर दिया. उसे बेहोशी की हालत में रिम्स, रांची ले जाया गया है. वहीं पूर्णिमा का लड़का कुछ भी बोलने की स्थिति में फिलहाल नहीं है. वह काफी डरा हुआ है. मृत दंपति के पुत्र मंतोष का कहना है कि डायन-बिसाही का आरोप लगा कर पड़ोसी ने ही मेरे माता-पिता की हत्या की है. पूर्व में भी उन पर डायन बिसाही का आरोप लगाया था.

इधर, मृतक अनुराग के परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में हमारे परिवार में छह बच्चों की सामान्य मौत हो चुकी है. तीन अक्तूबर 2013 को 10 माह का बच्चा नमन नायक, 2012 में 6 साल का आदर्श नायक, 2006 में एक बच्ची, 2004 में एक बच्चा एवं एक बच्ची की सामान्य मौत हो चुकी है. घटना की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी एसके झा, डीएसपी प्रेम राधाकिशोर, इंस्पेक्टर फोजैल अहमद, बुढ़मू थाना प्रभारी अनूप प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र नाथ एवं देवकुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. शव को रिम्स, भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें