रांची: कांग्रेस जनवरी के अंत तक राज्य में लोकसभा सीटें तय करेगी. 17 जनवरी को दिल्ली में एआइसीसी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा. इस बैठक के बाद ही झारखंड में लोकसभा की सीटों और प्रत्याशी का खाका तैयार होगा. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि अभी लोकसभा की कोई भी सीट तय नहीं हुई है. पार्टी गंठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी. 10-4 का पुराना फॉमरूला होगा. कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए. आलाकमान प्रत्याशियों को चयन करेगा. जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रत्याशियों के नाम तय होंगे.
श्री भगत ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को सीटों पर कोई रिपोर्ट नहीं दी गयी है. महीना भर पहले केंद्र में गंठबंधन देख रहे मधुसूदन मिस्त्री को रिपोर्ट दी गयी थी. उसमें सीटवार ब्योरा दिया गया था. सांगठनिक स्थिति की जानकारी दी गयी थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को राजनीतिक हालात व गंठबंधन की जानकारी सौंपी गयी थी.
गंठबंधन का बदलेगा स्वरूप
प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि अभी गंठबंधन में भी बहुत कुछ तय होना बाकी है. गंठबंधन का स्वरूप बदल सकता है. अभी नये दल भी गंठबंधन में आ सकते हैं. इसके बाद सीटों का बंटवारा होगा. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस-झामुमो के गंठबंधन में राजद भी शामिल हो सकता है. राजद को एक सीट दिये जाने की उम्मीद है. राजद चतरा लोकसभा सीट पर दावेदारी पेश कर रहा है.