19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार ने दी वित्तीय मंजूरी

गोड्डा में 80 करोड़ की मेगा हैंडलूम परियोजना रांची : मेगा हैंडलूम कलस्टर गोड्डा के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था. झारखंड सरकार द्वारा भेजे गये डीपीआर को केंद्रीय कपड़ा मंत्रलय ने स्वीकृत कर लिया है और राशि की मंजूरी दे दी […]

गोड्डा में 80 करोड़ की मेगा हैंडलूम परियोजना

रांची : मेगा हैंडलूम कलस्टर गोड्डा के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था. झारखंड सरकार द्वारा भेजे गये डीपीआर को केंद्रीय कपड़ा मंत्रलय ने स्वीकृत कर लिया है और राशि की मंजूरी दे दी है.

मेगा हैंडलूम कलस्टर से गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा और देवघर में करीब एक लाख बुनकरों के लिए रोजगार सृजन की योजना है. कलस्टर को संचालित करने की जवाबदेही झारक्राफ्ट को दी गयी है. बताया गया कि इस कलस्टर के तहत पहले चरण में पांच हजार बुनकरों को लूम उपलब्ध कराया जायेगा.

वहीं चरणबद्ध तरीके से बुनाई, रंगाई व मार्केटिंग की व्यवस्था की जायेगी. इस योजना के तहत 80 फीसदी राशि केंद्र व 20 फीसदी राशि राज्य सरकार वहन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें