रांची: पांच जनवरी को पोटका (पूर्वी सिंहभूम) में आजसू पार्टी की अधिकार सभा होगी. इसकी सफलता के लिए सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. सभा में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, विधायक रामचंद्र सहिस, स्वप्न कुमार सिंहदेव, कान्हू सामंत, समीर मोहंती, प्रो श्याम मुमरू, नंदू पटेल, रोडया सोरेन, सुनील महतो समेत अन्य केंद्रीय नेता हिस्सा लेंगे.
पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि इससे पहले पार्टी ने जिला एवं प्रखंड स्तर तक उपवास कार्यक्रम चला कर विशेष राज्य के आंदोलन की शुरुआत की थी. इसके बाद पार्टी ने अधिकार रथ निकाल कर हजारों गांवों में नुक्कड़ सभा कर जनजागरण अभियान चलाया था. दो अक्तूबर को लाखों लोगों ने विशेष राज्य की मांग को लेकर बरही से बहरगोड़ा तक मानव श्रृंखला बनायी.
27 अक्तूबर को सुदेश महतो ने उलिहातू से अधिकार यात्र का प्रथम चरण शुरू किया, जो 29 अक्तूबर को गुवा शहीद स्थल पर समाप्त हुआ. 15 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में ऐतिहासिक महाधरना और 16 नवंबर को सुदेश महतो के नेतृत्व में पार्टी के सभी विधायकों ने राष्ट्रपति से मिल कर विशेष राज्य की मांग को दिल्ली तक पहुंचाने का काम किया.
21 नवंबर को शहीद शेख भिखारी-उमराव शहादत स्थल लोटवा खुदिया (ओरमांझी) से अधिकार यात्र का दूसरे चरण शुरू हुआ और टुंडी, डुमरी, गांडेय, गिरिडीह, जमुआ, राजधनवार, कोडरमा में अधिकार सभा आयोजित की गयी. इसका समापन 25 नवंबर को चरही में शहीद जयवीर महतो को श्रद्धांजलि देकर किया गया.