रांची: झारखंड की लंबित परियोजनाओं को लेकर छह जनवरी को प्रोजेक्ट भवन मंत्रलय में केंद्रीय अपर सचिव अनिल स्वरूप बैठक करेंगे. इसमें मुख्य सचिव आरएस शर्मा समेत नौ विभागों के सचिव हिस्सा लेंगे.
बैठक में कोडरमा-रांची रेलवे लाइन प्रोजेक्ट, टोरी शिवपुर कठौतिया न्यू प्रोजेक्ट, जिंदल स्टील पतरातू प्रोजेक्ट, केरेडारी कोल प्रोजेक्ट, चट्टी-बरियातू कोल ब्लॉक, सिक्स लेनिंग औरंगाबाद, बरवड्डा प्रोजेक्ट, आइओसीएल पारादीप-रांची पाइपलाइन प्रोजेक्ट और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.
बैठक में झारखंड के मेगा प्रोजेक्ट्स रिलायंस पावर, एस्सार पावर, सेल, मुकुंद आयरन एंड स्टील, जीवीके पावर, मैथन पावर लिमिटेड, कॉरपोरेट पावर, अभिजीत इंफ्रास्ट्रर, पकरी-बरवाडीह कोल ब्लॉक, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड झारखंड और इलेक्ट्रोस्टील के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.