7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय स्तर पर करायेंगे बाल समागम

राष्ट्रीय स्तर पर करायेंगे बाल समागम खेलगांव में बाल समागम का समापन समारोह, स्मृति ईरानी ने कहा राज्य स्तर पर टाॅपर रहे प्रतिभागी के लिए एक लाख का पुरस्कार लाइफ रिपोर्टर @ रांची केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया बाल समागम बच्चों की प्रतिभा […]

राष्ट्रीय स्तर पर करायेंगे बाल समागम खेलगांव में बाल समागम का समापन समारोह, स्मृति ईरानी ने कहा राज्य स्तर पर टाॅपर रहे प्रतिभागी के लिए एक लाख का पुरस्कार लाइफ रिपोर्टर @ रांची केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया बाल समागम बच्चों की प्रतिभा निखारने का बेहतर प्रयास है़ इसे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जायेगा. इसके लिए दूसरे राज्यों से भी बात की जायेगी. वह शुक्रवार को होटवार खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय बाल समागम के समापन समारोह में बोल रही थीं. उन्हाेंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने का यह अनोखा कार्यक्रम है़ वह सरकारी स्कूल के बच्चों का इस तरह का कार्यक्रम पहले कभी नहीं देखी. सरकारी स्कूलों की छवि बेहतर करने का यह शानदार मंच है़ टॉपर बच्चों को पुरस्कार केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बाल समागम में राज्य स्तरीय प्रतियोगता में टॉपर रहे बच्चों के लिए केंद्र सरकार की आेर से एक लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार जिस तरह चाहे राशि को बच्चों में बांट सकती है़ इस दौरान उन्होंने राज्य स्तर पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया़ असफलता से कम न होने दें हौसला : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बच्चों से कहा कि असफलता से कभी घबरायें नहीं. अपना हौसला कम न होने दें. असफलता ही सफलता की सीढ़ी है़ आगे और मेहनत करें. सफलता अवश्य मिलेगी़ मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल समागम बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित का मौका देता है़ उन्होंने बच्चाें से कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े़ं बच्चे देश के भविष्य है़ं शिक्षक राष्ट्र निर्माता है़ं 40 लाख बच्चों ने लिया भाग बाल समागम में 40 लाख से अधिक बच्चों ने भाग लिया़ स्कूल स्तर पर चयनित बच्चे प्रखंड से जिला व जिला से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए. बाल समागम की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी़ 10 मिनट तक खड़ी रही स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया. बच्चों की कला को देखकर स्मृति ईरानी भी काफी प्रभावित हुई. करीब 10 मिनट तक खड़ी रह कर बच्चों की प्रस्तुति देखती रही़ कार्यक्रम की पूरी प्रशंसा की. फोटो खिंचवाने का दिखा क्रेज : समारोह में शामिल बच्चों और लोगों के बीच स्मृति ईरानी के साथ तसवीर खींचने को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखा. ये थे उपस्थित नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, विधायक डॉ जीतूचरण राम, रामकुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, शिक्षा सचिव आराधना पटनायक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन, झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक बी राजेश्वरी, झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्रा आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें