Advertisement
चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
रांची : आदर्श नगर, टाटीसिलवे निवासी सुनील भूषण ने राममनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली के कुछ चिकित्सकों पर अमानवीय व्यवहार करने तथा लापरवाह होने का आरोप लगाया है. श्री भूषण के अनुसार उनका बेटा सत्यम कुमार (19) एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. लातेहार में 23 नवंबर 2015 को हुई इस घटना में उसकी […]
रांची : आदर्श नगर, टाटीसिलवे निवासी सुनील भूषण ने राममनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली के कुछ चिकित्सकों पर अमानवीय व्यवहार करने तथा लापरवाह होने का आरोप लगाया है. श्री भूषण के अनुसार उनका बेटा सत्यम कुमार (19) एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. लातेहार में 23 नवंबर 2015 को हुई इस घटना में उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी, सिर फट गया व कमर पर गहरा घाव हो गया था.
सदर अस्पताल, लातेहार में प्राथमिक उपचार के बाद ठीक न होने पर सत्यम को तीन फरवरी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली में भरती कराया गया. अस्पताल के न्यूरो वार्ड में भरती सत्यम को इलाज के दौरान ही 13 फरवरी को जबरन डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि उसकी हालत खराब थी. पिता सुनील भूषण के अनुसार उन्हें कहीं अौर रह कर अोपीडी में इलाज कराने को कहा गया, जबकि सत्यम की हालत गंभीर थी. उसका जख्म भी नहीं भरा था और पैर मुड़ने लगे थे.
पिता के अनुसार यदि राम मनोहर लोहिया में बेहतर इलाज होता, तो उनका बेटा पूरी तरह ठीक हो सकता था. लाचार पिता अपने बेटे को घर ले आये. रांची के चिकित्सकों ने सत्यम को घर पर ही रखने की सलाह दी है. स्थिति थोड़ी सुधरने पर वह सत्यम को वेल्लोर ले जाना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement