Advertisement
प्रत्युषा बनर्जी आत्महत्या मामला : परिजनों ने कहा – बेकसूर है राहुल, फंसाने की हो रही है साजिश
नामकुम : टीवी कलाकार प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या मामले में राहलु राज सिंह की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को राहुल के परिजनों ने मीडिया कर्मियों से बात की. इस दौरान राहुल के भाई कुणाल ने कहा कि राहुल बेकसूर है, सिर्फ अफवाहों के कारण ही उसे लोग दोषी बनाने में लगे हैं. उन्होंने मीडिया से […]
नामकुम : टीवी कलाकार प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या मामले में राहलु राज सिंह की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को राहुल के परिजनों ने मीडिया कर्मियों से बात की. इस दौरान राहुल के भाई कुणाल ने कहा कि राहुल बेकसूर है, सिर्फ अफवाहों के कारण ही उसे लोग दोषी बनाने में लगे हैं.
उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि खबरों की सच्चाई जाने बगैर उन्हें प्रसारित नहीं करें, इससे एक निर्दोष फंस रहा है. जहां तक प्रत्युषा के साथ मारपीट व गाली-गलौज की बात है, वह सरासर गलत है.
प्रत्युषा की मौत की वजह राहुल नहीं, उसके मां-बाप का गलत व्यवहार और आर्थिक तंगी है. कुणाल ने यह भी कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस व न्यायालय पर पूरा भरोसा है और वे आशा करते हैं कि राहुल बेगुनाह साबित होकर ही रहेगा. उन्होंने प्रत्युषा के मां-बाप पर उसे प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए बाधित करने का आरोप लगाया व केस दर्ज करने की बात भी की.
इधर, राहुल की मां शिवानी सिंह ने कहा कि अगर प्रत्युषा के साथ दुर्व्यवहार होता था, तो उसने पहले मामला क्यों नहीं दर्ज कराया था. प्रत्युषा शराब का सेवन करती थी. जहां तक राहुल के पिता व उनके विधायक होने की बात है, यह हास्यास्पद है. पुलिस को अपना काम निष्पक्ष तौर पर करना चाहिए.
जो कलाकार आज राहुल के खिलाफ बोल रहे हैं, वे प्रत्युषा की मौत की घटना को भुनाकर टीवी पर लोगों के सामने आने की कोशिश कर रहे हैं. जहां तक अधिवक्ता नीरज गुप्ता के केस छोड़ने का मामला है, तो वे कभी राहुल के वकील थे ही नहीं. राहुल का केस अशोक सरावगी देख रहे हैं तथा उन्हें हाइकोर्ट से बेल व न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement