हुटाप में सहस्र चंडी महायज्ञ शुरूकैप्शन….कलश यात्रा में शामिल महिलाएंखलारी. हुटाप देवी मंदिर में सहस्र चंडी महायज्ञ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. पाताल गुरु दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में बीरेंद्र दुबे शास्त्री द्वारा अनुष्ठान के बाद कलशों की पूजा की गयी. मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेंद्रनाथ पांडेय ने महिलाओं को कलश देकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया. सोनाडुबी नदी से जल लेकर महिलाएं नगर भ्रमण करते हुए वापस यज्ञ स्थल पहुंचीं. कुल 751 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल थीं. शाम में राजीव रंजन उपाध्याय ने श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया. शुक्रवार को कलश स्थापना, मंडप प्रवेश तथा वेदी पूजन किया जायेगा. इस अवसर पर गिरिधर मिश्र, अब्दुल्ला अंसारी, आशा देवी, कृष्णा राम, रेणु देवी, विकास सिंह, आनंद झा, रमानाथ सिंह, अर्जुनप्रसाद गुप्ता, चितरंजन राय, तुलसी गोप, रंजीत यादव, रूपलाल यादव, किशुन पाहन, श्याम लोहरा, युगेश्वर सिंह, रामकैलाश सिंह, श्यामसुंदर सिंह, चतुर्गुण भुइयां, अमरलाल सतनामी, विनोद वर्मा, शशिभूषण सिंह, अरविंद सिंह, भरत रजक, विश्वनाथ गंझू, बहुरा मुंडा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.करकट्टा में निकली जलयात्रा : करकट्टा स्थित देवी मंडप में सतचंडी महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा को लेकर श्री स्वामी रामप्रपन्ना आचार्य के सान्निध्य में जल यात्रा निकाली गयी. पंडित रमाकांत पाठक के नेतृत्व में 501 महिलाएं जल यात्रा में शामिल हुईं. स्वामी रामप्रपन्ना द्वारा पूजन विधान के बाद महिलाअों ने खिलानधौड़ा तालाब से जल उठाया. प्रधान कलश राकेश कुमार सिंह ने उठाया. मौके पर कमेटी के गणेश पाहन, अरुण कुमार सिंह, रवींद्र पासवान, जनेश्वर पासवान, किशुन मुंडा, बुधन मुंडा, अनिल पासवान, विनोद गुप्ता, विशाल पासवान, रवींद्रनाथ पासवान, अनिल अग्रवाल, अनिल लोहरा, हरिप्रसाद साव, विनोद गुप्ता, द्वारिका अग्रवाल, अजीत, रोबिन पासवान आदि उपस्थित थे.
हुटाप में सहस्र चंडी महायज्ञ शुरू
हुटाप में सहस्र चंडी महायज्ञ शुरूकैप्शन….कलश यात्रा में शामिल महिलाएंखलारी. हुटाप देवी मंदिर में सहस्र चंडी महायज्ञ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. पाताल गुरु दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में बीरेंद्र दुबे शास्त्री द्वारा अनुष्ठान के बाद कलशों की पूजा की गयी. मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेंद्रनाथ पांडेय ने महिलाओं को कलश देकर कलश यात्रा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement