झारखंड में भी लागू हो शराबबंदी : शिबूबिहार से कहीं अधिक झारखंड में शराबबंदी की है जरूरतशराब ने कई परिवारों की जिंदगी बरबाद की, बीमारी-भुखमरी का बना कारणबिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिखायी इच्छा शक्ति, रघुवर भी करें ऐसा संवाददाता4दुमकाझामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी पूर्ण शराबबंदी लागू होनी चाहिए. इसके लिए वे सरकार से मांग करेंगे. ऐसा नहीं हुआ, तो आंदोलन करेंगे. दुमका के खिजुरिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि वे झारखंड आंदोलन के दिनों से ही शराबबंदी के हिमायती रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराब हमारे समाज व राज्य के विकास में बाधक है. शराबबंदी की जरूरत तो बिहार से अधिक झारखंड में है. बिहार में नीतीश कुमार ने इच्छाशक्ति दिखायी है. यहां रघुवर दास को भी ऐसा करना चाहिए.पूर्व कृषि मंत्री नलिन सोरेन ने भी कहा कि शराबबंदी पर सरकार को अविलंब निर्णय लेना चाहिए. वहीं पार्टी के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की पहल बहुत अच्छी है. इसका अनुकरण करने की जरूरत है.
झारखंड में भी लागू हो शराबबंदी : शिबू
झारखंड में भी लागू हो शराबबंदी : शिबूबिहार से कहीं अधिक झारखंड में शराबबंदी की है जरूरतशराब ने कई परिवारों की जिंदगी बरबाद की, बीमारी-भुखमरी का बना कारणबिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिखायी इच्छा शक्ति, रघुवर भी करें ऐसा संवाददाता4दुमकाझामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement