7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खादगढ़ा बस स्टैंड से बसों के खुलने का पड़ाव नर्धिारित

खादगढ़ा बस स्टैंड से बसों के खुलने का पड़ाव निर्धारिततसवीर अमित दास की रांची. राजधानी के सिंहद्वार के रूप में मशहूर खादगढ़ा बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की कवायद रांची नगर निगम ने प्रारंभ कर दी है. गुरुवार को निगम के सिटी मैनेजर मो शाहिद ने इस संबंध में बस ऑनरों के साथ बैठक की. […]

खादगढ़ा बस स्टैंड से बसों के खुलने का पड़ाव निर्धारिततसवीर अमित दास की रांची. राजधानी के सिंहद्वार के रूप में मशहूर खादगढ़ा बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की कवायद रांची नगर निगम ने प्रारंभ कर दी है. गुरुवार को निगम के सिटी मैनेजर मो शाहिद ने इस संबंध में बस ऑनरों के साथ बैठक की. इस दौरान खादगढ़ा बस स्टैंड से विभिन्न स्थलों के लिए खुलने वाली बसों के लिए पड़ाव आवंटित किया गया. इसके पश्चात मो शाहिद ने कहा कि वर्तमान में बस टर्मिनल में 19 वाहन पड़ाव हैं. सारे पड़ावों को आवंटित कर दिया गया है. अब सारी बसें अपने निर्धारित स्थल से ही खुलेंगी. इससे बस स्टैंड में आनेवाले लोगों को अपने निर्धारित स्थल तक जाने के लिए बसों की खोज में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. पड़ाव संख्या ® मार्ग एक ® हजारीबाग रूट दो ® गिरिडीह तीन ® खोरी महुआ चार ® बरही तिलैया पांच ® धनबाद रूट छह® आसनसोल, झरिया सात® फुसरो कथारा आठ ® सिमडेगा नन स्टाॅप नौ ® चाईबासा 10® तोरपा 11® सिमडेगा लोकल 12® गया रूट 13 ® सासाराम 14 ® बिहारशरीफ 15 ® ….. 16 ® जमशेदपुर टाटा 17® सोनाहातू 18® रांची से आदित्यपुर 19 ® रांची से बुंडू एजेंट बैठेंगे बस के पीछे : खादगढ़ा बस स्टैंड में जगह-जगह काउंटर खोल कर बैठे रहनेवाले एजेंटों पर भी रोक लगा दी गयी है. अब ऐसे एजेंटों को बस पड़ाव के पीछे में ही कुरसी लगा कर बैठना पड़ेगा. एक बस खुल जाने के बाद दूसरी बस के एजेंट वहां पर बैठ जायेंगे. 19 को एक्सप्रेस बसों को लेकर बैठक : मो शाहिद ने बताया कि एक्सप्रेस बसों के प्रतिनिधि के साथ 19 अप्रैल को बैठक बुलायी गयी है. इन बसों के रूट पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी. अन्य सुझावों पर भी कार्ययोजना बनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें