सिपाही से इंस्पेक्टर तक को मिलेगा 13 माह का वेतनपुलिस मुख्यालय ने भेजा प्रस्ताववरीय संवाददाता, रांचीबिहार के तर्ज पर झारखंड में भी पुलिसकर्मियों (सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक) को 13 माह का वेतन मिलेगा. पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित प्रस्ताव सरकार को भेजा है. सरकार के स्तर से इस प्रस्ताव पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पिछले साल इसकी मांग की थी. जिसमें कहा गया था कि पुलिस के काम अन्य विभागों से अलग है. काम करने का समय भी ज्यादा है. आमतौर पर सरकार के अन्य विभागों के कर्मचारी आठ घंटा काम करते हैं, लेकिन पुलिस विभाग के लोगों को 14 से 16 घंटा काम करना पड़ता है. इस कारण कई राज्यों में पुलिसकर्मियों को हर साल एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाता है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने भी जैप-एक मैदान में साल में 13 माह का वेतन देने का आश्वासन दिया था. फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों के लिए भी मांगा प्रस्तावपुलिसकर्मियों को साल में 13 माह का वेतन देने के प्रस्ताव पर सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सरकार ने पुलिस मुख्यालय से विभाग के चतुर्थवर्गीय श्रेणी के कर्मचारियों को भी 13 माह का वेतन देने के लिए पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव मांगा है. पत्र में कहा गया है कि पुलिस विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी भी अवकाश व त्योहार के दिन ड्यूटी करते हैं. उन्होंने भी सरकार से 13 माह का वेतन देने की मांग की है.
BREAKING NEWS
सिपाही से इंस्पेक्टर तक को मिलेगा 13 माह का वेतन
सिपाही से इंस्पेक्टर तक को मिलेगा 13 माह का वेतनपुलिस मुख्यालय ने भेजा प्रस्ताववरीय संवाददाता, रांचीबिहार के तर्ज पर झारखंड में भी पुलिसकर्मियों (सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक) को 13 माह का वेतन मिलेगा. पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित प्रस्ताव सरकार को भेजा है. सरकार के स्तर से इस प्रस्ताव पर कार्रवाई शुरू कर दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement