जिन्हें बैज लगा कर सम्मानित किया गया, उनमें जैप-10 महिला बटालियन की कमांडेंट संध्या रानी मेहता, एसटीएफ के एसपी धनंजय कुमार, निगरानी के एसपी आलोक, स्पेशल ब्रांच के एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा, जैप-छह जमशेदपुर के कमांडेंट शैलेंद्र वर्णवाल व जैप-चार बोकारो के कमांडेंट मो नौशाद शामिल हैं.
कार्यक्रम में एडीजी मुख्यालय, एडीजी सीआइडी, आइजी अभियान, आइजी सीआइडी, डीआइजी रांची, ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी, एसटीएफ एसपी, एएसपी कोतवाली व एएसपी हटिया उपस्थित थे.