दूसरी ओर बीएसएनएल, जीपीओ के सामने भी बेल्ट, बैग बेचनेवालों ने अस्थायी रूप से कब्जा जमा लिया है. मेन रोड में अलबर्ट एक्का चौक के सामने सड़क किनारे कपड़ा बेचनेवालों का कब्जा है. सर्जना चौक से आगे दोनों ओर ठेला पर शृंगार प्रशाधन, कंघी, आईना, रस्सी व प्लास्टिक बेचनेवालों का कब्जा पहले की तरह हो गया है. अलबर्ट एक्का चौक से हनुमान मंदिर तक सड़क किनारे रेड लाइन के भीतर फुटपाथ लगाने का आदेश दिया गया था, लेकिन फुटपाथ दुकानदार अब आधी सड़क तक आ गये हैं. नियम का पालन नहीं करते हैं.
Advertisement
सड़क किनारे नालियाें पर भी हाे गया कब्जा
रांची :शहर के कई हिस्सों में सड़क किनारे की जगह व नाले के स्लैब पर दुकानदारों व फुटपाथ पर सामान बेचने वालों ने कब्जा कर लिया है. हरमू बाजार, शहीद चौक, मेन रोड समेत विभिन्न सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है़ इन पर प्रशासन की ओर से चलाये जानेवाले अभियान का भी कोई असर नहीं […]
रांची :शहर के कई हिस्सों में सड़क किनारे की जगह व नाले के स्लैब पर दुकानदारों व फुटपाथ पर सामान बेचने वालों ने कब्जा कर लिया है. हरमू बाजार, शहीद चौक, मेन रोड समेत विभिन्न सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है़ इन पर प्रशासन की ओर से चलाये जानेवाले अभियान का भी कोई असर नहीं दिख रहा है. सड़क पर दुकान लगाने के कारण सड़कों की चौड़ाई पांच से 10 फीट कम हो गयी है. इस कारण सड़क पर गाड़ी चलाना या पैदल चलना मुश्किल हो गया है.
हरमू बाजार में नाली के ऊपर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है़ दुकानदार रोड के किनारे बनी नाली के स्लैब को दुकान लगाने के प्लेटफाॅर्म के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. स्लैब पर ही पूजा दुकान, जेनरल स्टोर, मनीहारी, फल, मीट-मछली आदि की दुकान लगती है़ यही हाल मेन रोड और शहीद चौक से कचहरी चौक तक का है. रांची विश्वविद्यालय की दीवार से सटी सड़क पर कंबल, प्लास्टिक, तिरपाल, बेल्ट, बैग और अन्य छोटी-छोटी सामान बेचनेवालों ने कब्जा कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement